Ambikapur News Update:  अंबिकापुर. एक युवती ने सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के ड्राइवर पर छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है. युवती ने मामले की रिपोर्ट सीतापुर थाने में दर्ज कराई है. युवती का कहना है कि वह अपनी सहेली के घर जाने के दौरान बड़े पिता के भाई से बात कर रही थी. इसी बीच विधायक का ड्राइवर वहां पहुंचा और उसे पकड़कर छेड़छाड़ की. विरोध करने पर उसने उसे 3-4 थप्पड़ मारे. (Ambikapur News Update: BJP विधायक रामकुमार टोप्पो के ड्राइवर की दबंगई)

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

सीतापुर थाना क्षेत्र निवासी 29 वर्षीय आदिवासी समाज की युवती ने थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के दिन उससे सीतापुर विधायक के ड्राइवर ग्राम ढेलसरा निवासी उमेश प्रधान ने छेड़छाड़ व मारपीट की है. उसने बताया कि वह शाम 4 बजे अपनी स्कूटी से सहेली के घर जा रही थी. रास्ते में आदर्शनगर हनुमान चौक के पास बड़े पापा का लड़का मिला. वह उससे रुक कर बात कर ही रही थी कि उमेश प्रधान वहां आया और गाली-गलौज करते हुए उसे खींचकर जकड़ लिया. जब उसने विरोध किया तो उमेश प्रधान ने उसे 3-4 थप्पड़ मारे. उसने कहा कि जब फोन करता हूं तो उठाती नहीं हो और दूसरे लड़कों से बात करती हो.

जब भाई ने आपत्ति जताई तो उसे भी गाली देते हुए मारपीट की धमकी दी.

युवती का कहना है कि मारपीट की घटना के बाद वह अन्य लोगों के साथ विधायक से मिलने गई थी, लेकिन उसकी बात नहीं सुनी गई, विधायक ने अपने ड्राइवर का ही सपोर्ट किया. मामले में युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर उमेश प्रधान के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351 (2), 115(2) व 74 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. इधर विधायक ने ड्राइवर को कार्यालय से हटा दिया है.

सीतापुर विधायक ने आरोपी ड्राइवर को हटाया

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि युवती आई थी. उसने उमेश प्रधान पर मारपीट व गाली-गलौज का आरोप लगाया. इस पर मैंने उमेश को बुलाकर पूछा तो उसने मारपीट की बात से इंकार किया. फिर मैंने युवती से पूछा कि आप क्या चाहती हो तो उसने कहा कि थप्पड़ का बदला थप्पड़ से लूंगी तो मैंने कहा कि आप न्यायिक प्रक्रिया का सहारा ले सकती हो. फिर युवती ने थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई है. उमेश प्रधान को मैंने कार्यालय से हटा दिया है, क्योंकि जो भी व्यक्ति नारी का सम्मान नहीं करेगा, उस पर न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा मिलनी चाहिए.

आरोपी कहता था तुमसे शादी करूंगा

युवती ने बताया कि 3 साल पूर्व उसका परिचय उमेश प्रधान से था. इस दौरान वह उससे शादी करने की बात कहता था. लेकिन जब पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और उस पर गंदी नजर रखता है तो उसने बातचीत बंद कर दी थी. इसके बाद वह फोन कर धमकी देता था कि वह यदि नहीं मिलेगी और बात नहीं करेगी तो उसे व उसके परिवार को चैन से जीने नहीं देगा.

EMT बना संजीवनी 108 एंबुलेंस का ड्राइवर, गाड़ी पेड़ से टकराई सामने की सीट पर बैठे युवक की मौत

बिश्रामपुर. कल्याणपुर जंगल में शनिवार की रात तेज रफ्तार संजीवनी 108 एंबुलेंस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना में एंबुलेंस में सामने सीट पर बैठे युवक की मौत हो गई है. गौरतलब है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में इन दिनों सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. इसके मद्देनजर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की राजपुर कैंप की संजीवनी 108 एंबुलेंस क्रमांक 04 एमजेड 5889 मरीज को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल छोड़कर शनिवार की रात वापस कल्याणपुर होते राजपुर जा रही थी. तभी कल्याणपुर में पेट्रोल पंप के समीप वाहन चालक का नियंत्रण हट गया और वाहन सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. एंबुलेंस वाहन में चालक सीट के बगल में बैठे रामविशाल राजवाड़े पिता मोहन राजवाड़े उम्र ३३ वर्ष निवासी द्वारिकानगर लटोरी के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर मौत हो गई.

एंबुलेंस को ईएमटी चला रहा था

बताया जा रहा है कि मृतक रामविशाल राजवाड़े एंबुलेंस का चालक था, लेकिन वह चालक की बगल सीट पर बैठा था. एम्बुलेंस में चालक के अलावा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की ड्यूटी होती है, अनुमान लगाया जा रहा है कि एंबुलेंस को ईएमटी ही चला रहा था. घटना के बाद से ईएमटी फरार बताया जा रहा है. लटोरी पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है. इधर वर्तमान में अंबिकापुर रामानुजगंज मार्ग के जर्जर होने से राजपुर, बलरामपुर, रामानुजगंज अथवा उससे आगे आने जाने वाले कई वाहन वर्तमान समय में कल्याणपुर मार्ग से आना जाना कर रहे हैं.

डाइट में छात्र अध्यापकों ने मनाया स्वतंत्रता उत्सव

अंबिकापुर. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अम्बिकापुर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर छात्र अध्यापकों ने देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश देने के लिए रंगोली एवं पोस्टर निर्माण किया. स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग की थीम के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. छात्र अध्यापकों ने अपने कला-कौशल का प्रदर्शन करते हुए रंग-बिरंगी रंगोलियों में तिरंगे, महापुरुषों के चित्र, स्वच्छता का प्रतीक झाड़ू और साफ सुथरे वातावरण की झलक को उकेरा. वहीं पोस्टरों के माध्यम से उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के महत्व और स्वच्छ भारत के संदेश को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दौरान छात्र अध्यापकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता का सही अर्थ तभी पूरा होता है जब देश स्वच्छ स्वस्थ और शिक्षित हो.

पीएम आवास योजना के कार्यों में हो लापरवाही

बलरामपुर. जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने समस्त जनपद पंचायतों के अंतर्गत पीएम जनमन आवासों के प्रगति के संबंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित मॉनिटरिंग कर प्रगति लाने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र एवं राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना में से है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने पीएम आवास योजना के मजदूरी भुगतान की जनपदवार समीक्षा करते हुए समय पर मजदूरी भुगतान करने के निर्देश दिये.