दिल्ली में रविवार को सेलिब्रेटिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल (CIFF 2025) के समापन समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में एक्टर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) भी शामिल हुए थे. जहां उन्होंने फिल्म फेस्टिवल की अहमियत पर अपनी बात रखी है. सिनेमा को बढ़ावा के लिए वो चाहते हैं कि दिल्ली जैसे शहर के भी अपने फिल्म फेस्टिवल कराए जाए.

फिल्म फेस्टिवल के मंच में फिल्मों को मिलता है मौका- अन्नू कपूर

बता दें कि सेलिब्रेटिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल (CIFF 2025) में मीडिया से बात करते हुए अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने कहा- ‘फिल्म फेस्टिवल के कई फायदे हैं. फिल्में हमारे लोगों के मनोरंजन का एक अहम जरिया हैं. जो लोग ऐसे फिल्म फेस्टिवल आयोजित करते हैं, वे ऐसी फिल्मों को इसमें शामिल करते हैं, जिन्हें लोग सिनेमाघरों में नहीं देख पाते. जिन्होनें सार्थक फिल्में बनाई हैं, लेकिन कम बजट के कारण उन्हें ठीक से रिलीज नहीं किया गया है. ऐसे में फिल्म फेस्टिवल के मंच इन फिल्मों को मौका देते हैं. इनसे हमारे युवा भी जुड़ते हैं.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

एक्टर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने आगे कहा ‘अब मुझे लगता है, एक समय आएगा जब कम से कम दिल्ली में ही, साउथ दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली का अपना अलग फिल्म फेस्टिवल होगा. यह बहुत अच्छी बात होगी क्योंकि हम यह जानते हैं क्रिकेट और सिनेमा, हमारे देश के एंटरटेनमेंट का अहम जरिया हैं. इसलिए इन पर ज्यादा ध्यान देना बहुत जरूरी है.’

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित हुए अन्नू कपूर

सेलिब्रेटिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल (CIFF 2025) का समापन कार्यक्रम दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मौजूदी में हुआ है. तीन बार ग्रैमी अवॉर्ड विनर म्यूजिशियन रिकी केज और डायरेक्टर भारत बाला की फिल्म ‘अहम भारतम: ‘आई एम इंडिया’ इस फेस्टिवल के दौरान दिखाई गई. इस फिल्म फेस्टिवल में अन्नू कपूर (Annu Kapoor) को सम्मानित भी किया गया है. यह फिल्म फेस्टिवल 8 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित किया गया था.