रायबरेली. पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले के मामले में जेल से छूटे आरोपियों को पुरस्कृत किया गया है. इस मामले में आरोपी रोहित द्विवेदी को 11 लाख रुपये का चेक देकर पुरस्कृत किया गया है. इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि BJP के पोषित गुंडों को बढ़ावा दिया जा रहा है. योगी सरकार में यूपी में जंगलराज कायम है. भाजपा के अधिकतर लोग अपराधी हैं. 11 लाख का चेक देना बेकार मानसिकता को दर्शाता है.
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य इससे पहले भी सरकार को घेर चुके हैं. हमले को लेकर उन्होंने पहले भी कहा था कि भाजपा के लोगों ने उन पर हमला कराया है. दौरे से पहले मैंने पुलिस और अपने समर्थकों को सूचना दी थी, ऐसे में पुलिस और समर्थक दोनों मौके पर मौजूद थे. अगर वे वहां नहीं होते तो स्थिति गंभीर हो सकती थी.
इसे भी पढ़ें : ‘योगी जी की बिरादरी से उनका ताल्लुकात है…’ स्वामी प्रसाद को शख्स ने मारा थप्पड़, पूर्व मंत्री का करणी सेना पर आरोप, कहा- ठाकुर होने का लाइसेंस मिला हुआ है
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कानून व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े किए थे. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि भाजपा संरक्षित गुंडे और माफिया विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाने का काम कर रहे हैं. भाजपा नेता भी इसमें शामिल हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक