एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. वो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने बचपन में पिता वीरप्पा शेट्टी के संघर्ष को काफी करीब से देखा था. काम की तलाश में मुंबई आए सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के पिता ने जुहू में एक छोटे से होटल में वेटर का काम किया था. इसके बाद एक्टर ने ठान लिया था कि उनको जिंदगी में कुछ बड़ा और अच्छा करना है. इसके बाद उन्होंने उसी होटल को खरीद लिया, जिसमें उनके पिता वेटर थे. वो एक्टिंग के अलावा कई तरह के काम भी करते हैं.

सुनील शेट्टी का नेक काम
बता दें कि सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने कई नेक काम भी किया है. वह विपला फाउंडेशन के सलाहकार हैं. यह एक गैर-सरकारी संगठन है जो शिक्षा, कौशल विकास और सामाजिक काम करता है. यह संगठन मध्यम और वंचित समुदायों को सशक्त बनाने और उनकी तरक्की के लिए काम करता है. साल 2008 में उन्होंने मुंबई में यौन तस्करी से 128 नेपाली महिलाओं को बचाने में योगदान दिया. उनकी नेपाल वापसी की व्यवस्था कराई थी. उन्होंने इस सफल बचाव का श्रेय मुंबई पुलिस अधिकारियों को दिया है.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
रेस्टोरेंट के कारोबार में निवेश
एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) मुंबई के क्लब एच2ओ के मालिक हैं. कैफे एच2ओ से जुड़े वाटर एडवेंचर पार्क के सह-मालिक हैं. साल 2010 में मिसचीफ डायनिंग बार बंद करके वहां सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने उसी जगह लिटिल इटली नाम से एक नया रेस्टोरेंट खोला था. यह रेस्टोरेंट पहले उनके पिता के नाम था. बाद में सुनील ने इसे बार में बदल दिया. फिर इसे रेस्टोरेंट में बदल दिया.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
फिटनेस में कारोबार करते हैं सुनील शेट्टी
बता दें कि सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने साल 2019 में पुणे में मौजूद ऑनलाइन स्वास्थ्य और फिटनेस स्टार्टअप स्क्वैट्स में निवेश किया है. वह सेहत और फिटनेस के प्रति काफी जागरूक हैं. इसके अलाना वो फिटनेस रियलिटी शो ‘बिगेस्ट लूजर जीतेगा’ और ‘इंडियाज असली चैंपियन है दम’ के होस्ट के रूप में दिखाई दिए. साथ ही वो सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में ‘मुंबई हीरोज’ क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. वह फेरिट क्रिकेट बैश के सह-संस्थापक भी हैं. वहीं, साल 2013 में अपनी पत्नी माना के साथ उन्होंने मुंबई, वर्ली में अपना लक्जरी फर्नीचर और होम लाइफस्टाइल स्टोर शुरू किया था. वो एक लग्जरी ब्रांड के एंबेसडर हैं. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपने करियर में बलवान, जंगल, भाई, रक्षक, धड़कन, मैं हूं ना और केसरी वीर जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक