कुंदन कुमार, पटना। चुनावी माहौल में बिहार सरकार ने राज्य के कई बड़े नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा के बाद डिप्टी सीएम से लेकर विपक्ष के नेताओं तक की सुरक्षा श्रेणी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसका सीधा लाभ इन नेताओं को चुनावी दौर में मिलने वाली सुरक्षा कवरेज के रूप में मिलेगा।

इन नेताओं को मिली सुरक्षा

गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को Z+ श्रेणी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को Z श्रेणी, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह को Y+ श्रेणी, बाढ़ से विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू को Y+ और जदयू एमएलसी नीरज कुमार को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

पुलिस पदाधिकारियों को मिला निर्देश

यह फैसला 1 अगस्त 2025 को आयोजित राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में दी गई अनुशंसाओं के आधार पर लिया गया। सरकार के विशेष सचिव के. सुहिता अनुपम द्वारा जारी आदेश में पुलिस महानिदेशक और एडीजी (विशेष शाखा) को संबंधित नेताओं को उनकी निर्धारित सुरक्षा श्रेणी मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार का कहना है कि इस कदम से न केवल राजनीतिक हस्तियों बल्कि प्रशासनिक और अन्य अहम क्षेत्रों से जुड़े विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा और भी मजबूत होगी।

ये भी पढ़ें- देख रहे हो जी, कईसे घोषणा हो रहा है? तेजस्वी का सीएम नीतीश पर बड़ा आरोप, कहा- ई सब लोग हमार आइडिया चुराने लगे है…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें