कुंदन कुमार, पटना। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का वोटर लिस्ट में दो-दो जगह नाम है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस दिया है, इसको लेकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, चुनाव आयोग का हम सम्मान करते हैं। यह संवैधानिक संस्था है और जो नोटिस में भेजा गया है, हम उसका जवाब देने का काम करेंगे।
मैं राहुल गांधी या तेजस्वी नहीं- विजय सिन्हा
वहीं, उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, हम राहुल गांधी और तेजस्वी यादव नहीं है कि संवैधानिक संस्था को लेकर कुछ से कुछ भी बोलते रहेंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि, यह लोग वोट डकैती करना चाह रहे हैं। अपने परिवार को किसी ने किसी तरह स्थापित करना चाह रहे हैं। यह लोग परिवारवाद की पोषक है। यह लोग क्या बोलेंगे?
‘चुनाव आयोग ने रोकी इनकी डकैती’
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि, जिस तरह से बिहार में फर्जी मतदाताओं का नाम कटा है। इस को लेकर यह लोग क्यों इतना आक्रोशित हो रहे हैं? वह भी जनता जान रही है। इसीलिए यह लोग दूसरे को वोट की चोरी करने वाला क्या कहेंगे? यह लोग तो खुद वोट का डकैती करना चाह रहे थे, जिसे चुनाव आयोग ने रोक दिया है, तो अब यह लोग किसी ने किसी बहाने प्रदर्शन करने और सड़क पर उतरने का काम कर रहे हैं। जनता इनके राजनीति को देख रही है और जनता इन्हें पूरी तरह से निकलने का काम करेगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें