Martyr Day: पटना में आज शहीद दिवस के मौके पर राजकीय सम्मान के साथ स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा परिसर के पास स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, विधान परिषद के सभापति समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर वीर सपूतों को नमन किया।
7 नौजवानों ने दी थी प्राणों की आहुति
यह दिन 11 अगस्त 1942 को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान ब्रिटिश हुकूमत की गोलियों से शहीद हुए सात युवाओं की याद में मनाया जाता है। उस ऐतिहासिक दिन, बिहार सचिवालय पर तिरंगा फहराने के प्रयास में उमाकांत प्रसाद सिन्हा, देवीपद चौधरी, रामानंद सिंह, सतीश प्रसाद झा, जगपति कुमार, राजेंद्र सिंह और रामगोविंद सिंह ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।
शहीदों की कुर्बानी को किया सलाम
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने इन सातों शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनकी कुर्बानी को सलाम किया। हर वर्ष की तरह इस बार भी 11 अगस्त को पूरे राजकीय समारोह के रूप में शहीद दिवस मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें