सब टीवी के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में असित मोदी के साथ दिशा वकानी (Disha Vakani) नजर आ रही हैं. जिसके बाद से लोगों को लग रहा है कि शो में उनकी वापसी हो सकती है. प्रोड्यूसर ने दयाबेन से उनके घर पहुंचकर राखी बंधवाई है.

सामने आए इस वीडियो में दिख रहा है कि असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) दयाबेन के घर गए हैं. वहां दिशा वकानी (Disha Vakani) के अलावा उनका पूरा परिवार भी मौजूद है. इस दौरान दिशा उन्हें तिलक लगाती हैं, पूजा की थाली से आरती उतारती हैं. हाथ में राखी बांधती हैं और मिठाई खिलाती हैं. फिर असित भी दयाबेन को मिठाई खिलाते हैं. दोनों एक दूसरे का पैर छूते हैं.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

असित मोदी ने लिखी इमोशनल पोस्ट

बता दें कि असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) के इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में वो दिशा वकानी (Disha Vakani) से राखी बांधाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक इमोशनल मैसेज लिखा है. उन्होंने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- ‘कुछ रिश्ते किस्मत बुनती है. दिशा वकानी से खून का नहीं, दिल का नाता है. वह सिर्फ हमारी ‘दया भाभी’ नहीं, बल्कि मेरी बहन है. कई साल से हंसी, यादें और अपनापन बांटते हुए ये रिश्ता स्क्रीन से कहीं आगे बढ़ चुका है. इस राखी पर, वही अटूट भरोसा और वही गहरा अपनापन फिर से महसूस हुआ।ये बंधन हमेशा यूं ही अपनी मिठास और मजबूती के साथ बना रहे.’

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

दयाबेन का किरदार क्यों हुआ फेमस

सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन का किरदार दिशा वकानी (Disha Vakani) निभाती थीं. यह किरदार सीरियल में जेठालाल की पत्नी का था. जेठालाल और दयाबेन की नोक-झोंक दर्शकों को पसंद आती थी. वहीं दयाबेन का हंसने, गरबा करने का तरीका भी दर्शकों के चेहरे पर हंसी ले आता था.