अमृतसर. पंजाब की पंथक राजनीति में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। श्री अकाल तख्त साहिब के निर्देश पर गठित शिरोमणि अकाली दल की भर्ती कमेटी आज सोमवार को गुरद्वारा बुरज अकाली बाबा फूला सिंह में आयोजित सभा में नए अध्यक्ष की घोषणा कर सकती है। भर्ती कमेटी और बागी धड़े के नेताओं का दावा है कि 15 लाख कार्यकर्ताओं की भर्ती और डेलीगेट्स के चयन के बाद यह धड़ा खुद को असली शिरोमणि अकाली दल और इसके चुनाव चिह्न ‘तख्ती’ पर दावा कर सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, नए शिरोमणि अकाली दल को रजिस्टर करवाने की तैयारी है, जिसमें पूर्व जत्थेदार गियानी हरप्रीत सिंह और बीबी सतवंत कौर अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। रविवार को बागी धड़े के नेता सुरजीत सिंह रखड़ा ने दावा किया था कि गियानी हरप्रीत सिंह ही नए अध्यक्ष होंगे। हालांकि, भर्ती कमेटी के पांचों सदस्यों मनप्रीत सिंह अयाली, गुरप्रताप सिंह वडाला, इकबाल सिंह झूंदा, संता सिंह उमैदपुरी और सतवंत कौर ने इस घोषणा से किनारा कर लिया। उनका कहना है कि अध्यक्ष का चयन सभा में सभी की सहमति से होगा।

2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब के हुक्म पर गठित भर्ती कमेटी ने पंजाब, अन्य राज्यों और विदेशों में 15 लाख कार्यकर्ताओं की भर्ती का दावा किया है। कमेटी का कहना है कि डेलीगेट्स के चयन के बाद अब नई पार्टी के गठन और अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। यह धड़ा शिरोमणि अकाली दल के नाम और चुनाव चिह्न पर अपना अधिकार जता सकता है।
दो दिन पहले शिरोमणि अकाली दल (बादल) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी छोड़ने वाले नाराज नेताओं से हाथ जोड़कर माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि अगर उनकी वजह से कोई गलती हुई या नेताओं के मन में नाराजगी है, तो वह माफी मांगते हैं और सभी को पंजाब और पंजाबियत के लिए पार्टी में वापस आने की अपील करते हैं। हालांकि, उनकी इस माफी का भर्ती कमेटी के सदस्यों पर कोई असर नहीं दिखा।
आज की सभा से शिरोमणि अकाली दल में बड़े बदलाव की उम्मीद है। अगर नया धड़ा खुद को असली अकाली दल घोषित करता है, तो यह पंजाब की पंथक राजनीति में एक नया अध्याय शुरू कर सकता है। नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि भर्ती कमेटी किसे अध्यक्ष चुनती है और क्या यह नया धड़ा सुखबीर बादल के नेतृत्व वाले अकाली दल को चुनौती दे पाएगा।
- Vaibhav Suryavanshi का तहलका, तोड़ दिया विराट कोहली का ये रिकॉर्ड, गोली की रफ्तार से ठोके 1000 रन
- कानून व्यवस्था बदहाल, आम जनता परेशान, सपा ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कहा- अघोषित बिजली कटौती पर लगाए रोक
- उत्तराखंड को मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने में ‘लीडर’ के रूप में मिली मान्यता, CM धामी ने कहा- यह सम्मान प्रदेश के लिए…
- एकतरफा प्यार की सनक: आशिक ने युवती को दी दर्दनाक मौत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- एआर रहमान के बॉलीवुड पर दिए बयान को शोभा डे ने बताया ‘बहुत खतरनाक’, कहा- अगर आपमें टैलेंट है, तो आपको मौका मिलेगा…

