Personal Loan Interest Rates: आज के समय में पर्सनल लोन लेना लोगों के लिए एक आसान विकल्प बन चुका है, चाहे शादी के खर्च हों, मेडिकल इमरजेंसी, घर की मरम्मत या फिर किसी बड़े गैजेट की खरीद. लेकिन पर्सनल लोन की सबसे खास (और खतरनाक) बात है इसकी ब्याज दर, जो अन्य लोन की तुलना में काफी अधिक होती है.

पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन है, यानी इसके लिए किसी गिरवी या संपत्ति की जरूरत नहीं होती. यही वजह है कि बैंक इसका ब्याज थोड़ा ज्यादा रखते हैं. ऐसे में अगर आप बिना रिसर्च किए लोन ले लेते हैं, तो आपको EMI में काफी ज्यादा रकम चुकानी पड़ सकती है.

Also Read This: ट्रंप की धमकी के बावजूद क्रूड ऑयल सस्ता, क्या भारत पर असर पड़ेगा?

Personal Loan Interest Rates

Personal Loan Interest Rates

इसलिए जरूरी है कि लोन लेने से पहले अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों की तुलना की जाए. यहां हम देश के कुछ बड़े बैंकों की मौजूदा पर्सनल लोन ब्याज दरों की जानकारी दे रहे हैं (Personal Loan Interest Rates)

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI): 10.10% से शुरू
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB): 10.50% से शुरू
  • केनरा बैंक: 8.25% से शुरू
  • एचडीएफसी बैंक: 10.90% से शुरू
  • एक्सिस बैंक: 9.99% से शुरू

नोट: ये दरें समय और ग्राहक की प्रोफाइल के अनुसार बदल सकती हैं, इसलिए लोन लेने से पहले बैंक से कन्फर्म जरूर करें.

अगर सही बैंक का चुनाव कर लिया, तो आप ब्याज में हजारों रुपये बचा सकते हैं, वरना लोन चुकाते-चुकाते जेब हल्की होना तय है.

Also Read This: 5 दिन में 37% टूटा यह मिडकैप स्टॉक, फिर भी एक्सपर्ट कह रहे, अब खरीदो तो होगा फायदा!