बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में एक कलयुगी बाप ने अपने बेटों के साथ मिलकर एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पलारी थाना क्षेत्र के वह ग्राम वटगन चौराहा कौवाडीह रोड स्थित डोमन ट्रेडर्स दुकान की पिछली दीवार फोड़कर अपने 2 बेटों को अंदर भेजा और गल्ले से नकदी समेत चांदी के 28 सिक्के पार कर लिये. पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. अब आरोपी पिता खुद जेल की हवा खा रहा है और उसके दोनों बेटे बाल सुधार गृह पहुंच गए हैं.


शिकायत के बाद खुला राज
थाना प्रभारी के अनुसार, ग्राम वटगन निवासी तामेश्वर प्रसाद देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 8 अगस्त की रात दुकान बंद कर वे घर चले गए थे. अगले दिन सुबह उन्होंने देखा कि दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ है और पीछे की दीवार में एक फोड़कर कर गल्ले से 28 चांदी के सिक्के समेत चिल्हर रुपए कुल 24600 चोरी हो चुके थे.
जांच में मिला सुराग
पलारी पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और CCTV फुटेज खंगाला. फुटेज में दो नाबालिग लड़के दुकान में चोरी करते नज़र आए. जांच में पता चला कि दोनों आरोपी लड़के अपने पिता धर्मेंद्र बंजारे के साथ थे, जिसने उन्हें दीवार तोड़ने और अंदर घुसने की योजना बनाई थी.
गिरफ्तारियां और बरामदगी
पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र बंजारे के साथ चोरी करना कबूल किया. पुलिस ने इसके बाद मुख्य आरोपी धर्मेंद्र बंजारे को भी गिरफ्तार किया और चोरी की नकदी रकम समेत चांदी के सिक्के, और दीवार तोड़ने में इस्तेमाल औजार जब्त कर लिए.
आरोपियों की पहचान
- धर्मेंद्र बंजारे, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम वटगन, थाना पलारी.
- दो नाबालिग आरोपी – नाम गोपनीय.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें