‘वोट चोरी’ (VOTE CHORI) को लेकर इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने सोमवार को संसद से लेकर चुनाव आयोग (election Commission) मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला. पैदल मार्च में राहुल गांधी-प्रियंका समेत सपा मुखिया अखिलेश यादव भी शामिल थे. अखिलेश यादव वोट को लेकर लगातार भाजपा सरकार को कटघरे में खड़े कर रहे हैं. अब उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग से भी सवाल किया है.

अखिलेश यादव ने लिखा है कि ‘चुनाव आयोग पहले पिछले एफिडेविट्स का जवाब दे जब हमने 18 हजार वोट कटने पर, शपथपत्र दिये थे. चुनाव आयोग बताए उस मामले में क्या कार्रवाई हुई?’

इसे भी पढ़ें : सदन में विपक्ष ने जमकर काटा बवाल : गोरखपुर मामले में नेता प्रतिपक्ष ने कहा- मैं दोषी हूं तो मुझ पर कार्रवाई होनी चाहिए, हंगामे के बीच कल तक के कार्यवाही स्थगित

अखिलेश ने आगे लिखा कि ‘चुनाव संबंधित मामलों और मसलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट नहीं, फास्टेस्ट ट्रैक कोर्ट की आवश्यकता है. यहां भी समयबद्ध कार्यवाही और कार्रवाई होनी चाहिए, तब ही लोकतंत्र बचेगा. चुनाव आयोग में क्या कोई सिटीजन चार्टर नहीं होता है. चुनाव आयोग गति के संबंध में कच्छप का प्रतिद्वंद्वी न बने.’