अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना में दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। नेशनल हाईवे पर एक बस को रोककर गुंडा टैक्स मांगा। शराब पीने के पैसे मांगे। जब बस स्टाफ ने पैसे देने से इनकार किया तो गंदी-गंदी गालियां दी और मारपीट भी की। करीब आधे घंटे तक दबंगों ने तांडव मचाया। दिनदहाड़े गुंडागर्दी की यह पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह पूरा मामला नागौद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, मां गीता ट्रैवल्स की बस सतना जिले से पनगरा की ओर जा रही थी। नेशनल हाईवे पर ग्राम गंगवारिये कापस दबंगों ने बस को रोक लिया। गाड़ी में सवार बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग परेशान होते रहे। दबंगों ने किसी की न सुनी और गंदी-गंदी गालियां दी। इतना ही नहीं शराब के पैसे मांगे, जब बस स्टाफ ने इनकार किया तो कहा कि इस रास्ते पर चलना है तो गुंडा टैक्स देना होगा।
ये भी पढ़ें: महापौर के मौसेरे भाई पर हमला: पान की दुकान में सौंफ नहीं देने पर चाकू से किया वार, घटना CCTV कैमरे में कैद
बदमाश यही नहीं रुके, बस स्टाफ के साथ गाली गलौज कर मारपीट भी की। यह पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि दबंगों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। क्या प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठा सकती ? इस खबर के बाद सतना पुलिस अधीक्षक दबंगों पर क्या अंकुश लगा पाएंगे ? यह देखने वाली बात होगी।
ये भी पढ़ें: 6 साल की मासूम से दरिंदगी: घर के बाथरूम में घुसकर युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें