पटना। राजधानी में सोमवार को बिहार राज्य संविदा पर्यटन चालक संघ के बैनर तले ड्राइवरों ने पर्यटन निगम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। संघ के सैकड़ों सदस्य हाथों में बैनर और पोस्टर लिए पहुंचे और पांच सूत्री मांगों को लेकर नारेबाजी की। उनकी मुख्य मांग है कि संविदा चालकों का वेतन बढ़ाकर 25 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए।

ग्रेच्युटी जैसी सुविधाएं हमें भी दी जाएं

चालक संघ के अध्यक्ष जुगल किशोर ने कहा कि वे वर्षों से अपनी मांगों को सरकार के सामने रख रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि हर साल वेतन में 10 प्रतिशत की वृद्धि हो और इसके लिए स्पष्ट नीति बने। 10–12 साल की सेवा देने वाले संविदा चालकों को बेरोजगार न किया जाए। मृत्यु के बाद अनुग्रह अनुदान, बोनस और ग्रेच्युटी जैसी सुविधाएं हमें भी दी जाएं।

मुख्यमंत्री आवास का घेराव होगा

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो यह तो सिर्फ “ट्रेलर” है, आगे “पिक्चर बाकी” है। उन्होंने साफ किया कि अगला कदम मुख्यमंत्री आवास का घेराव होगा। संविदा चालक महेश ने कहा ​कि उन्हें सुबह 8 बजे बुलाकर रात 10–12 बजे तक ड्यूटी कराई जाती है और ओ भी धमकी देकर। हम 12 साल से काम कर रहे हैं, लेकिन वेतन 15 हजार से ज्यादा नहीं हुआ। यह हमारे साथ बहुत बड़ा अन्याय है।

हमें बेरोजगार कर रहा है

वहीं, ड्राइवर मुन्ना ने आरोप लगाया कि पर्यटन निगम उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। कई बार मिलने की कोशिश की लेटर भी भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। लगता है उनके नजर में ड्राइवर की कोई हैसियत नहीं। एक तरफ मुख्यमंत्री रोजगार बांट रहे हैं दूसरी तरफ पर्यटन निगम हमें बेरोजगार कर रहा है।

हमें धमकाया गया

मुन्ना ने बताया कि 4 अगस्त को वे धरना देने वाले थे, लेकिन एमडी के मिलने का संदेश आने पर उन्होंने प्रदर्शन स्थगित कर दिया। हमें लगा था कि बातचीत से हल निकल जाएगालेकिन वहां जाकर हमें उल्टा धमकाया गया। हमें कहा गया कि हम नेतागिरी कर रहे हैं। अब हक मांगना भी नेतागिरी हो गया है उन्होंने नाराजगी जताई।

आंदोलन जारी रहेगा

संघ ने दोहराया कि जब तक उनकी पांच सूत्री मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। उनका कहना है कि वे पर्यटन निगम के लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं, लेकिन सुविधाओं और सम्मान के मामले में लगातार उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें