Religious Conversion : वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. न्यायधानी बिलासपुर में फिर से प्राथना सभा की आड़ में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. बंधवापारा इलाक के मकान में ब्राह्मण महिला द्वारा 8-10 महिलाओं को धर्मांतरण कराए जाने का आरोप है. हिंदू संगठन की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है. 

Bilaspur Religious Conversion

इसे भी पढ़ें : चॉइस सेंटर में लूट की कोशिश: जिला न्यायालय के स्टेनो ने नाबालिग की आंख में झोंका मिर्च पाउडर, CCTV में कैद हुई वारदात

जानकारी के मुतबिक, सरकंडा पुलिस को हिंदू संगठन ने बताया कि शहर के बंधवापारा इलाके में 8 से 10 महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस और हिंदू संगठनों सभा स्थल पर दबिश दी. मकान में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी. यह मकान चंद्रिका बाई सूर्यवंशी के नाम पर है.

Religious Conversion : ब्राह्मण महिला पर गंभीर आरोप

हिंदू संगठन ने आरोप लगाया कि संध्या तिवारी नाम की महिला यहां प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण का प्रयास कर रही थी. मौके से ईसाई धर्म का ग्रंथ, पोस्टर, किताबें व अन्य सामाग्रियां बरामद की गई है. इसके बाद आरोपी महिला संध्या तिवारी और अन्य लोगों को पुलिस थाने लेकर पहुंची, जिनसे पूछताछ जारी है.

हिन्दू संगठन धर्मांतरण के इस गंभीर मामले में ब्राह्मण समाज की महिला के शामिल होने से खासे आक्रोशित हैं. उन्होंने मामले में महिला के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.