लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए गंभीर आरोपों के समर्थन में अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) खुलकर सामने आ गया है। पटना में सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता और विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े किए।

उन्होंने कहा कि “चुनाव आयोग केंद्र सरकार द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट पर काम कर रहा है, यह अब खुलकर सामने आ गया है। राहुल गांधी जी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं। उन्होंने जो सवाल उठाए हैं, वे सिर्फ किसी पार्टी के नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा से जुड़े सवाल हैं। चुनाव आयोग को इनका जवाब देना चाहिए।”

शपथ क्यों? जवाब क्यों नहीं?- तिवारी

मृत्युंजय तिवारी ने चुनाव आयोग की उस प्रतिक्रिया को भी आड़े हाथों लिया, जिसमें आयोग ने राहुल गांधी से शपथपूर्वक साक्ष्य देने की बात कही थी। तिवारी ने सवाल किया कि “आख़िर किस बात की शपथ मांगी जा रही है? जो सवाल लोकसभा में उठे हैं, क्या चुनाव आयोग को उनका जवाब नहीं देना चाहिए? आयोग की भूमिका जवाबदेही की है, धमकी देने की नहीं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि चुनाव आयोग अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी और जवाबदेही से भटक गया है।”

चुनाव आयोग की साख पर दाग

राजद प्रवक्ता ने यह भी कहा कि देश की सबसे अहम संवैधानिक संस्थाओं में एक मानी जाने वाली संस्था – चुनाव आयोग – आज अपनी साख खोती नजर आ रही है। “जो संस्था पहले निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की पहचान थी, आज उस पर दाग और धब्बा लग गया है। यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक संकेत है।”

बीते दिनों लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा था कि 2024 के आम चुनावों में आयोग ने निष्पक्षता नहीं बरती और केंद्र सरकार के इशारे पर काम किया। उन्होंने कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना प्रक्रिया, पोस्टल बैलेट गिनती, और ईवीएम डेटा को लेकर भी सवाल उठाए थे।इसके जवाब में चुनाव आयोग ने कहा था कि अगर कोई व्यक्ति गंभीर आरोप लगा रहा है, तो उसे शपथपूर्वक सबूत पेश करने होंगे, जिससे आयोग कानूनी प्रक्रिया के तहत कदम उठा सके।