अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज बाबा महाकाल की पंचम सवारी धूमधाम से निकली। भगवान महाकाल ने अपने भक्तों का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण किया और पांच स्वरूपों में दर्शन दिए। मंदिर के मुख्य द्वार पर शस्त्रबल की टुकड़ी ने सलामी दी। सवारी में मध्य प्रदेश के विभिन्न धार्मिक स्थलों की आकर्षक झांकियां शामिल थीं, जिनमें ओरछा राजाराम लोक, सर्वसिद्धि श्री माँ बगलामुखी माता मंदिर, माँ शारदा शक्तिपीठ मैहर, और देविलोक माँ श्री बिजासन धाम सलकनपुर ने भक्तों का ध्यान खींचा। 

READ MORE: पंडित प्रदीप मिश्रा के भांजे की दबंगईः कोर्ट परिसर में पत्रकार से मोबाइल छीन कर फोटो- वीडियो किए डिलीट

वहीं चार जनजातीय व लोक नृत्य कलाकारों के दल ने भी सवारी की शोभा बढ़ाई। पालकी में चंद्रमौलेश्वर, गजराज पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर श्री शिवतांडव, नंदी रथ पर श्री उमा महेश, और डोल रथ पर श्री होल्कर स्टेट के रूप में बाबा महाकाल ने भक्तों को दर्शन दिए। सवारी के दौरान शासन-प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था रही, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात था। उज्जैन नगरी भक्ति और उत्साह के रंग में डूबी नजर आई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H