एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को लेकर पिछले कुछ समय से पहले खबर आ रही थी कि दोनों का तलाक होने वाला है. लेकिन दोनों ने कभी इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. वहीं, अब हाल ही में इस कपल को उनकी बेटी आराध्या बच्चन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. उनकी एक झलक पाने के लिए वहां फैंस की भीड़ लग गई.

ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या की वीडियो वायरल

बता दें कि बच्चन परिवार के तीनों सदस्य जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकले तो उनकी फोटो और वीडियो लेने के लिए लोगों की होड़ लग गई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपने सामान खुद लेकर जा रहे थे. बाहर निकलने के बाद उनके सामान को उनके सुरक्षा गार्ड ने लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक बच्चन ने एयरपोर्ट के स्टाफ से हाथ मिलाया.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने अपना बैग खुद संभाला है. एयरपोर्ट पर आराध्या बच्चन का अंदाज देखने वाला था. उन्होंने पैपराजी को पोज दिए और उनका अभिवादन भी किया. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और आराध्या बच्चन ने काले कपड़े पहन रखे थे. दोनों ने कैप भी लगाई थी. दोनों ने एक ही तरह के बाल बनाए थे.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

कपल का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले कुछ महीनों से अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) काफी बिजी चल रहे थे. इन दिनों वो शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में वो नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को आखिरी बार फिल्म ऐ दिल है मुश्किल (Ae Dil Hai Mushkil) में देखा गया था.