Budh Margi 2025: ज्योतिष में ग्रहों के राजकुमार माने जाने वाले बुध ग्रह आज, 11 अगस्त को दोपहर 12:59 बजे कर्क राशि में मार्गी हो गए हैं. इसका मतलब है कि अब बुध सीधी चाल चलना शुरू कर देंगे. बुध की यह सीधी चाल 9 नवंबर, 2025 तक जारी रहेगी. बुध की इस चाल से जहां कुछ राशियों के लिए मुश्किलें कम होंगी, वहीं कई राशियों के लिए तरक्की और धन लाभ के नए रास्ते खुलेंगे.
जब कोई ग्रह वक्री (उल्टी चाल) होता है, तो उसके प्रभाव से कई काम रुक जाते हैं या उनमें बाधाएं आने लगती हैं. बुध के मार्गी होने से वाणी, व्यापार, बुद्धि और संचार से जुड़े सभी कार्यों में अब गति आएगी. आइए जानते हैं कि बुध का मार्गी होना किन-किन राशियों के लिए शुभ साबित होगा.
Also Read This: नवग्रह शांति के लिए सरल और प्रभावी घरेलू उपाय, जीवन में बढ़ाएं सुख-शांति

Budh Margi 2025
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए बुध का मार्गी होना काफी शुभ रहेगा. आपको व्यापार में लाभ होगा और भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. परिवार में भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. यदि आप कोई नया कारोबार शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अनुकूल है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं, इसलिए उनकी सीधी चाल से आपको सबसे ज्यादा फायदा होगा. आपकी किस्मत आपका साथ देगी और धन लाभ के नए मौके मिलेंगे. आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है और रुका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है. करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे और विदेश यात्रा के योग भी बन सकते हैं.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को भी बुध की इस चाल से लाभ मिलेगा. आपकी आय में वृद्धि होगी और व्यापार में सफलता मिलेगी. आप कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं, जिससे आपको अच्छा मुनाफा होगा. स्वास्थ्य भी पहले से बेहतर होगा और मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों के लिए भी बुध का मार्गी होना भाग्यशाली रहेगा. आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और भाग्य का साथ मिलेगा. धन लाभ के अचानक मौके मिल सकते हैं और सुख-साधनों की प्राप्ति होगी. संतान को भी पढ़ाई में अच्छा लाभ मिलेगा.
इन राशियों को रहना होगा सावधान (Budh Margi 2025)
बुध का मार्गी होना कुछ राशियों के लिए चुनौतियां भी ला सकता है. सिंह राशि के जातकों को इस दौरान थोड़ा सावधान रहना होगा, क्योंकि यह समय उनके लिए अच्छा नहीं रहेगा. आर्थिक मामलों में सतर्कता बरतें और खर्चों पर नियंत्रण रखें. परिवार और रिश्तेदारों से विवाद हो सकता है, इसलिए वाणी पर संयम रखें.
Also Read This: सुबह 4 से 5 बजे के बीच करे इस मंत्र का जाप, शीघ्र पूरी होगी मनोकामना
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें