सोहराब आलम/मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। जिले के छतौनी थाना पुलिस की दबंगई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बाइक सवार दंपती से बदसलूकी और मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने कड़ा एक्शन लिया है। मामले में आरोपी एसआई अनुज कुमार को निलंबित कर दिया गया, जबकि कॉन्स्टेबल पर भी जांच के आदेश दिए गए हैं। पूरी घटना की जांच सदर एसडीपीओ को सौंपी गई है और अन्य दोषी पाए जाने वालों पर भी कार्रवाई तय है।
दंपती से हाथापाई शुरू कर दी
घटना रविवार रात की है, जब महिला अनुराधा कुमारी और उनके पति पिंटू कुमार भीतहा घर लौट रहे थे। बरियारपुर आरओ के पास अंधेरे में खड़ी पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। बाइक आगे बढ़ाने पर पुलिसकर्मी भड़क गए और बिना कारण बताए आईडी मांगने लगे। विरोध करने पर दंपती से हाथापाई शुरू कर दी।
गोली मारने की धमकी दी
पीड़िता का आरोप है कि पुलिसवालों ने उनके पति को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की और जब उन्होंने कारण पूछा तो पेट में लात मारी और गोली मारने की धमकी दी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो पुलिसकर्मी दंपती को घसीटते हुए पुलिस गाड़ी तक ले जा रहे हैं और जबरन बैठाने की कोशिश कर रहे हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना के दौरान शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। इसी बीच थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार भी पहुंचे, लेकिन हालात संभालने के बजाय भीड़ से उलझ पड़े। SHO का पब्लिक से धक्का-मुक्की और वीडियो बनाने से रोकने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
थाने ले जाने की कोशिश
ग्रामीणों का कहना है कि SHO ने महिला का बयान रिकॉर्ड करते समय बीच में ही पति की बात काट दी और वीडियो बना रहे युवकों को रोकने लगे। इसके बाद पुलिस कई लोगों को जबरदस्ती थाने ले जाने की कोशिश करने लगी, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिसकर्मी वहां से लौट गए।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
वीडियो के सामने आते पुलिस कप्तान ने तत्काल संज्ञान लिया। अब मामला एसडीपीओ की जांच में है और एसपी ने साफ किया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।