Most ducks in Asia Cup: एशिया कप का इतिहास करीब 40 साल पुराना है. पहला सीजन 1984 में हुआ था. तब से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने शानदार पारियां खेलीं, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिनका नाम सबसे ज्यादा बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटने वालों की लिस्ट में दर्ज हो गया. आइए जानते हैं एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा डक खाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में.
Most ducks in Asia Cup: एशिया कब 2025 को लेकर माहौल बन गया है. इस बार टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा. कुल 8 टीमें खिताब के लिए दम लगाएंगी. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट को 8 बार अपने नाम किया है. वो सबसे सफल टीम भी है. इस बार 9वीं बार खिताब जीतने का मौका होगा, लेकिन इससे पहले आपको इस टूर्नामेंट के उन खिलाड़ियों के बारे में जान लेना जरूरी है, जिनके नाम सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है.
एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की जब लिस्ट देखते हैं तो टॉप 5 में एक भी भारतीय नहीं है. नंबर एक पर एक ऐसा नाम है, जिसे इस दौर के फैंस शायद भूल चुके होंगे. वहीं टीम इंडिया से बात करें तो हार्दिक पांड्या टॉप 10 में शामिल हैं.
सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाला खिलाड़ी कौन?
एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर मशरफे मुर्तजा हैं. वो 5 पारियों में से 3 बार जीरो पर आउट हुए थे. उनके नाम इस टूर्नामेंट में कुल 14 रन ही हैं. उनके बाद नाम है श्रीलंका के कप्तान चरित असालंका का, जिनका एशिया कप टी20 में बेहद खराब रिकॉर्ड है. उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 9 रन बनाए और 2 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे.
एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले 5 स्टार (Most ducks in Asia Cup)
मशरफे मर्तज़ा (बांग्लादेश)- 5 मैचों की 4 पारियों में 2 बार डक हुए.
चरित असलंका (श्रीलंका)- 4 मैचों की 4 पारियों में 2 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.
आसिफ अली (पाकिस्तान)- 6 मैचों की 5 पारियों में 3 बार डक हुए.
किंचित शाह (हांगकांग)- 5 मैचों की 5 पारियों में 2 बार जीरो पर आउट हुए.
कुसल मेंडिस (श्रीलंका)- 6 मैचों की 6 पारियों में 2 बार खाता नहीं खुला.
लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल
सबसे ज्यादा डक होने वाले खिलाड़ियों में भारत के हार्दिक पंड्या हैं. जिन्होंने 6 में से 2 पारियों में खाता तक नहीं खोला था. इस टूर्नामेंट में पांड्या के नाम 16.6 की औसत से 83 रन दर्ज हैं.
एशिया कप 2025 की पूरी डिटेल
एशिया कप 2025 की तैयारी पूरी कर ली गई है. 8 टीमें खेल रही हैं. जिन्हें 2 ग्रुप में डिवाइड किया गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीमें हैं. वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग हैं. दोनों ही ग्रुप से टॉप 2-2 टीमें सुपर 4 में जाएँगी. फिर नंबर 2 वाली टीमों के बीच फाइनल होगा, जो 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस बार कुल 19 मैच होना है, सबकी नजर 14 सितंबर पर है, जब ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच तय है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H