अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में नामांकन और योजनाओं में लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर ने तीन बीईओ को नोटिस जारी किया गया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने सोमवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान छात्रों के नामांकन, साइकिल वितरण और छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कड़ा रुख अपनाया। बैठक में 9वीं और 11वीं कक्षा में नामांकन की रफ्तार धीमी रहने, साइकिल वितरण और स्कॉलरशिप मामलों में सुस्त कार्यप्रणाली को लेकर बैतूल, शाहपुर और आठनेर के ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: रीवा कलेक्ट्रेट में बड़ा फर्जीवाड़ा: अनुकंपा नियुक्ति के लिए जमा किया फेक सर्टिफिकेट, कलेक्टर ने शुरू की जांच
कलेक्टर ने साफ चेतावनी दी है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो तीनों अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इस सख्त रुख से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही सभी ब्लॉकों में योजनाओं की प्रगति तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: राखी पर आपत्तिजनक पोस्ट: आगर मालवा में हिंदू संगठन ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने आरोपियों को किया राउंडअप
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें बैतूल, शाहपुर और आठनेर में कुछ लापरवाही पाई गई। इसे देखते हुए इन तीनों ब्लाकों के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें अपेक्षा की गई है कि वो अपनी प्रगति लेस होने का कारण पूछा गया है। अन्यथा उनके विरुध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। एक दो दिन में जवाब आएगा, इसके अनुरूप हम कार्रवाई करेंगे। यह एक रेगुलर बैठक है, जो समय समय पर कलेक्टर द्वारा की जाती है। जिसके अंदर यह निर्देश दिए गए है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें