कुंदन कुमार/पटना: बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

रविन्द्र भवन में संस्कृत दिवस का आयोजन आज, मौजूद रहेंगे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी-समय (11 बजे)

पटना के रवींद्र भवन में आज संस्कृत दिवस मनेगा, वेबसाइट व पोर्टल होंगे शुरू कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन से होगी। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। दोपहर 1 बजे से प्रधानाध्यापकों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई है, जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्कूल संचालन से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बोर्ड की नई आधिकारिक वेबााइट और पोर्टल का शुभारंभ करेंगे।

जदयू कार्यालय में आज दोपहर 12 बजे जनसुनवाई कार्यक्रम, मौजूद रहेंगे मंत्री

जदयू कार्यालय में आज दोपहर 12 बजे जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे और आम लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य जनभागीदारी को बढ़ावा देना और सीधे जनता से संवाद स्थापित करना है। मंत्रीगण लोगों की शिकायतें सुनकर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश देंगे। जदयू के प्रदेश कार्यालय में इस जनसुनवाई के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

‘बिहार राज्य कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व’ पोर्टल का शुभारंभ आज- समय (दोपहर 1 बजे)

डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में आज 12 अगस्त 2025 को दोपहर 1 बजे मुख्य सचिवालय स्थित सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर “बिहार राज्य कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पोर्टल” (CSR Portal) का शुभारंभ किया जाएगा। यह पोर्टल राज्य में कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत हो रहे कार्यों को पारदर्शी, प्रभावी और समन्वित ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।

कांग्रेस कार्यालय में आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

कांग्रेस कार्यालय में आज दोपहर 2 बजे पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूदा राजनीतिक हालात, संगठन की आगामी रणनीति और जनहित से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। साथ ही, SIR के विरोध में निकाले जाने वाली ‘वोट अधिकार यात्रा’ को लकर भी जानकारी साझा कर सकते हैं। कार्यक्रम में प्रदेश नेतृत्व के अलावा कई प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस हाई अलर्ट, 8 हजार से ज्यादा जवान रहेंगे तैनात, डीजे बैन

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें