CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह करीब 11:20 बजे हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे. बिलासपुर में वे शहीद विनोद सिंह कौशिक मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ ही वे स्वच्छता संगम 2025 कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री शाम करीब 4 बजे रायपुर लौटेंगे.


आदि कर्मयोगी अभियान की शुरुआत
मुख्य सचिव अमिताभ जैन आज आदि कर्मयोगी अभियान का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है. विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. अभियान के तहत जिला मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा. यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित होगा. पहला चरण 11 से 14 अगस्त और दूसरा चरण 18 से 21 अगस्त तक. इसका आयोजन रायपुर के एक निजी होटल में किया जाएगा.
ईपीएफओ देगा रोजगार योजनाओं की जानकारी
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) आज केंद्र सरकार की रोजगार योजनाओं पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा. इस दौरान रोजगार योजनाओं पर जन जागरूकता और जानकारी दी जाएगी. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 5 बजे सर्किट हाउस सिविल लाइन में होगी.
नगरीय प्रशासन विभाग का स्वच्छता संगम कार्यक्रम
बिलासपुर में आज नगरीय प्रशासन विभाग का स्वच्छता संगम कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया जाएगा. सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव शामिल होंगे. राष्ट्रीय स्तर पर गौरांवित करने वाली स्वच्छता दीदियों का पद प्रक्षालन कर सम्मान किया जाएगा. इसके अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को भी सम्मानित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस अवसर पर 260 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ भी होगा, जिसका उद्देश्य स्वच्छता और शहरी सौंदर्यीकरण के मानकों को बढ़ाना है. साथ ही 46 शहरों में ऑनलाइन संपत्ति कर जमा करने के पोर्टल का लोकार्पण भी किया जाएगा. कार्यक्रम में विधायक, सांसद और मंत्रीगण भी मौजूद रहेंगे.
सर्व समाज मंच आज निकालेगी रैली
सरस्वती नगर थाने के सामने स्थित कुकुरबेड़ा बस्ती में हुए प्रदर्शन के दौरान हमले और धर्मान्तरण के आरोपों के मामले में एक पक्ष के कुछ लोगों के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इस घटना के बाद सर्व समाज मंच ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा समेत अन्य मांगों को लेकर आज सुबह 11 बजे मरीन ड्राइव से रैली निकालने और राजभवन मार्च करके सभा करने की घोषणा की है.
हालांकि, पुलिस ने राजभवन की ओर रैली और प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि सर्व समाज मंच चाहे तो गांधी चौक में अपनी सभा कर सकता है और प्रशासन के प्रतिनिधियों को वहीं ज्ञापन सौंप सकता है.
CG Morning News : शहर में आज के कार्यक्रम

सहकार भारती की सभा
स्वयंसेवी संगठन सहकार भारती द्वारा बुनकर प्रकोष्ठ का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी के संदर्भ में विशेष सभा, वृंदावन हॉल सिविल लाइंस में अपरान्ह 3 बजे से.
संकष्ट चतुर्थी व्रत उद्यापन
महाराष्ट्र संस्कार केंद्र और महाराष्ट्र मंडल द्वारा संकष्ट चतुर्थी व्रत का सामूहिक उद्यापन, मंडल के संत ज्ञानेश्वर सभागृह में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें