बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की याचिका पर आज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी. चैतन्य बघेल ने ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए 5 अगस्त को याचिका दायर की थी, जिस पर आज जस्टिस अरविंद वर्मा की बेंच में सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ें : Big Breaking News: रायपुर के 3 युवको की धमतरी में हत्या

इसके पहले गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करते हुए हाईकोर्ट जाने की सलाह दी गई थी. इसके बाद चैतन्न बघेल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.

बता दें कि बता दें कि ईडी ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले (Chhattisgarh liquor scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 18 जुलाई को भिलाई 3 स्थित बघेल निवास पर छापा मारकर चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन के दिन ही गिरफ्तार किया था. मामले में पूछताछ के लिए कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेजा था.

22 जुलाई को सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 4 अगस्त तक के लिए 14 दिन की न्यायायिक रिमांड में जेल भेज दिया था. रिमांड खत्म होने पर उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें फिर से 14 दिन की न्यायायिक रिमांड में जेल भेज दिया था. अब चैतन्य बघेल को 18 अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले (Chhattisgarh liquor scam) में आरोपी बनाए गए हैं. ईडी के अनुसार, 2019-22 के बीच राज्य में 2100 करोड़ का घोटाला हुआ था. इसका पूरा पैसा चैतन्य ने ही मैनेज किया.