रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. प्रयागराज से गोरखपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर एक बार फिर अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी की. यह घटना रामचंद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास उस समय हुई, जब ट्रेन अपने निर्धारित समय पर गंतव्य की ओर बढ़ रही थी. पत्थरबाजी के कारण ट्रेन के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे यात्रियों में डर और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस घटना ने वंदे भारत ट्रेनों पर बढ़ती पत्थरबाजी की घटनाओं को लेकर रेल प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों की चिंता को और गहरा कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- चुनाव आयोग बताए कि… अखिलेश यादव ने वोट चोरी को लेकर उठाए सवाल, जानिए भाजपा पर हमला करते हुए क्या कहा?

बता दें कि घटना सोमवार देर शाम की है, जब वंदे भारत एक्सप्रेस रामचंद्रपुर स्टेशन के पास से गुजर रही थी. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे एक कोच का शीशा टूट गया. ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी जताई और रेल प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की. इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन शीशे के टूटने से ट्रेन की संपत्ति को नुकसान पहुंचा.

इसे भी पढ़ें- जल जिंदगी नहीं, ‘जानलेवा’: डायरिया की चपेट में आने से बच्चे और महिला की मौत, 100 से अधिक उल्टी-दस्त से त्रस्त

वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई. ट्रेन के अटेंडेंट शिवांशु पांडेय ने ऊंचाहार थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरपीएफ ने रामचंद्रपुर स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है.