Encounter in Bihar: बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां हिसुआ थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में गया जिले के रहने वाले कुख्यात अपराधी निखिल कुमार के पैर में गोली लगी है। हाल के दिनों में पुलिस पर हमले की घटनाओं में इजाफा हुआ है, और इस वारदात में भी कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है।
लूटकांड से जुड़ा है मामला
नवादा एसपी अभिनव धीमान के अनुसार, यह कार्रवाई 25 जुलाई को हिसुआ के दरबार चौक स्थित इलेक्ट्रिक व्यवसायी नीरज प्रकाश के घर लूट के प्रयास मामले से जुड़ी है। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान की गई थी। इसी आधार पर हिसुआ पुलिस और एसटीएफ ने निखिल कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने मंझवे पहाड़ के पास हथियार छिपाने की जानकारी दी है।
बदमाश के दाहिने पैर में लगी गोली
हथियार बरामद करने के लिए पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो आरोपी ने अचानक पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी। घायल हालत में उसे नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
इस मामले में अब तक कुल छह आरोपियों की पहचान हो चुकी है, जिनमें से दो को पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि तीन अब भी फरार हैं। एसपी अभिनव धीमान खुद टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं। फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस 2025: हाई अलर्ट पर पटना एयरपोर्ट, 20 अगस्त तक फ्री एंट्री पास पर लगी रोक
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें