Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षा विभाग ने राज्यभर में शिक्षकों के पारस्परिक (म्यूचुअल) तबादले की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस चरण में 6,336 शिक्षकों को नई जगहों पर भेजा गया है। इससे पहले, दो चरणों में 28 जुलाई तक 17,242 शिक्षकों का स्थानांतरण किया जा चुका था। तीनों चरणों को मिलाकर अब तक 23,578 शिक्षक इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं।

इच्छुक शिक्षक अब भी कर सकते हैं आवेदन

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के मुताबिक, म्यूचुअल ट्रांसफर का विकल्प अभी भी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर खुला है और इच्छुक शिक्षक अब भी आवेदन कर सकते हैं। विभाग के आदेश के अनुसार, समान श्रेणी के शिक्षक, जैसे प्राथमिक से प्राथमिक या माध्यमिक से माध्यमिक आपसी सहमति से एक-दूसरे के स्थान पर स्थानांतरित किए गए हैं। पूरी प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से पारदर्शी तरीके से पूरी हुई है।

शिक्षकों ने दिया था आवेदन

तबादले के लिए 26 जून को शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर शिक्षकों ने पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था। प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित शिक्षकों की सूची पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है, जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक शामिल हैं।

शिक्षकों में संतोष का माहौल

इस पहल से शिक्षकों के बीच संतोष का माहौल है। लंबे समय से एक ही जगह कार्यरत शिक्षक अब अपनी पारिवारिक, सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पसंदीदा स्थान पर सेवाएं दे पाएंगे। शिक्षा विभाग का यह कदम राज्य में शिक्षक व्यवस्था को संतुलित और बेहतर बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बिहार में सुबह-सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी को लगी गोली, कई पुलिसकर्मी भी घायल

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें