रेणु अग्रवाल,धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। 2 माह के मासूम बच्चे को पुल पर छोड़कर मां-बाप ने नदी में छलांग लगा दी। हादसे के मासूम बच्चा बिलख बिलख कर रो रहा था। बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसने भी इस हादसे के बारे में सुना सभी मासूम के मां-बाप को कोसते रहे।

बच्चे को पुल पर रखा और देखते देखते ही नदी में कूद गए

दरअसल बड़वानी जिले में धार- बड़वानी को जोड़ने वाले कसरावद पुल पर सोमवार रात को एक दंपति ने अपने दो माह के बच्चे को पुल पर छोड़कर नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। घटना रात करीब 8 बजे की है। कसरावद के ग्रामीण लक्ष्मण बघेल के अनुसार, दंपति पैदल पुल पर आए। उन्होंने बच्चे को पुल पर रखा और देखते देखते ही नदी में कूद गए। बच्चा बिलख-बिलखकर रो रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस और समाजसेवी अजीत जैन मौके पर पहुंचे।

फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को संभाग आयुक्त का नोटिस: 25 अगस्त तक देना होगा जवाब,

बच्चे को छोड़कर आत्महत्या का यह पहला मामला

समाजसेवी जैन रोते हुए बच्चे को जिला अस्पताल ले गए। वहां बच्चे को दूध पिलाया गया। जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर उमेश ने बताया कि बच्चे का वजन करीब तीन किलो और बच्चा स्वस्थ है। उसे अस्पताल के पीआईसीयू में रखा गया है। शहर कोतवाली पुलिस दंपति की पहचान करने में जुटी है। कसरावद पुल पर पहले भी आत्महत्या की घटनाएं हुई हैं, लेकिन बच्चे को छोड़कर माता-पिता द्वारा आत्महत्या का यह पहला मामला है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H