साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) आज के समय में करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. उनके चाहने वाले हमेशा उन्हें प्यार और उनकी सराहना करते रहते हैं. वहीं, अब हाल ही में हैदराबाद में फिल्म वॉर 2 (War 2) के एक इवेंट ने फैंस को दीवाना बना दिया. जूनियर एनटीआर (Junior NTR) का जबरदस्त क्रेज को और बढ़ाने के लिए YRF ने हैदराबाद में इस इवेंट को रखा था.

बता दें कि हैदराबाद में हुए वॉर 2 (War 2) के इवेंट में फैंस से मिल रहे प्यार को देखकर जूनियर एनटीआर (Junior NTR) काफी भावुक हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा, “मेरी करियर की शुरुआत 25 साल पहले निन्नू चूडालानी फिल्म से हुई थी, जिसे दिवंगत श्री रामोजी राव गरु के बैनर तले लॉन्च किया गया था. उस दिन मैं अकेला था, सिर्फ मेरे माता-पिता साथ थे. मैंने अपने पहले फैन, अदोनी के मुजीब से पूछा, ‘तुम कौन हो?’ उन्होंने कहा, ‘मैं आपका फैन हूं सर, आपके लिए जान भी दे सकता हूं.’ तब तक मेरी कोई फिल्म रिलीज भी नहीं हुई थी. उस दिन से आज तक, लाखों फैंस को इस सफर में मेरे साथ देखना, पिछले जन्मों का आशीर्वाद है.”

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

ऋतिक रोशन के साथ काम करने पर बोले एनटीआर

एक्टर जूनियर एनटीआर (Junior NTR) ने बताया कि उन्होंने एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ लगातार 75 दिन तक शूटिंग किया है. एक्टर ने कहा, “मैंने ऋतिक से बहुत कुछ सीखा है और अक्सर उनमें खुद को देखता हूं… मैं उनके साथ सेट पर वापस आने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.”

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

एक्टर जूनियर एनटीआर (Junior NTR) 14 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म वॉर 2 (War 2) में नजर आने वाले हैं. इसे अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने डायरेक्ट किया है. इसमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी अहम रोल में हैं. इसके अलावा वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे. उनके पास इस समय NTR X Neel नाम की एक दमदार एक्शन फिल्म भी है, जिसे KGF फेम प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म 25 जून 2026 को रिलीज होगी और इसे माइथ्री मूवी मेकर्स और NTR आर्ट्स बना रहे हैं. इसके अलावा, वह त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक भव्य पौराणिक फिल्म भी कर रहे हैं, जिसमें वे भगवान कुमारस्वामी का दिव्य किरदार निभाएंगे.