लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आयोजित विशेष सत्र के दौरान गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह ने अपने इस पर अपनी बात रखी, जिससे सदन में मौजूद सभी सदस्य ठहाके लगाकर हंसने लगे. उन्होंने AI की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा, “ये AI ठग है. हमसे जानकारी लेता है, फिर कहीं से इकट्ठा करता है, और हमें ही वापस बेच देता है. इसमें खुद का कुछ भी नहीं है.
इसे भी पढ़ें- सरकार नहीं चलने देना चाहती सदन, क्योंकि… नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद का हमला, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना को लेकर कह दी बड़ी बात
अगर हम असल में जानना चाहें कि विधानसभा क्षेत्र में किसी पार्टी की लहर चल रही, उसका मूड क्या है, तो यह बता नहीं पाएगा. इस बयान के बाद सदन में मौजूद सभी विधायक ठहाके लगाकर हंसने लगे. उन्होंने कहा कि मैं रात में खासी बैठा तो चैट जीपीटी से चैट करते हुए पूछा, थर्ड वर्ल्ड वॉर हुआ तो क्या पोजीशन बनेगी तो उसने जवाब देते हुए हिंदुस्तान को अमेरिका के साथ बैठा दिया. फिर मैंने पूछा कि अमेरिका ने तो पाकिस्तान को न्यूक्लियर बम बनाने में मदद की है तो उसने जवाब दिया कि आप रूस के साथ जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- ये लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला… सदन में नेता विपक्ष माता प्रसाद की बात न सुनने पर कांग्रेस नेत्री आराधना मिश्रा का सरकार पर करारा हमला, कर डाली ये मांग…
एक दिन मैंने अपनी कुंडली डालकर पूछा कि मेरा राजयोग कब तक चलेगा, तो उसने मुझे बताया इस-इस समय तक चलेगा. लेकिन फिर मैंने कहा कि मेरे पंडित तो इस समय तक बताया था, तो चैट जीपीटी ने कहा कि हां, मैं गलत हूं, आप सही बोल रहे हैं. मैंने आपका मूल-नक्षत्र नहीं देखा था, इस वजह से ऐसा हो गया. अगर इस पर पूरा भरोसा करते हैं तो गूगल मैप जैसे हमारी गाड़ी गिरा रहा है, वैसे ही हमें ये भी गिरा देगा. ये अपने आप को अपग्रेड करने के लिए ठीक है. फौरी तौर पर हमें कुछ नहीं आ रहा है तो हमनें इससे जानकारी हासिल कर ली, इस लिहाज से तात्कालिक रूप से AI ठीक है, लेकिन अगर इसी पर निर्भर हो गए तो हमारा बेड़ा गर्क हो जाएगा, हम ऊपर से नीचे गिर जाएंगे. हमारा पता नहीं चलेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें