CG Naxalite Encounter : सुरेश परतागिरी, बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बोड़ला-पुसनार के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है. इस मुठभेड़ में डीआरजी के 2 जवान गोली लगने से घायल हो गए हैं. बीजापुर एसपी ने घटना की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार, मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है. सर्च अभियान में निकले जवानों पर आज सुबह नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए गोलियों का जवाब दिया. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं.

जवानों को एयर लिफ्ट कर रायपुर रेफर

मुठभेड़ में घायल जवानों को जिला चिकित्सालय बीजापुर में प्राथमिक ईलाज लाया गया. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए चॉपर के माध्यम से हायर सेंटर रायपुर के लिए किया गया रेफर. फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने दोनों जवानों की हालात खतरे से बाहर होने की बात कही है.