बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज 12 अगस्त को अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. अपनी एक्टिंग के कारण वो आज इंडस्ट्री में काफी फेमस हो गई हैं. एक्ट्रेस ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में अपना ग्रेजुएशन किया है.

‘केदारनाथ’ से सारा ने किया था बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh ajput) लीड रोल में थे. इस फिल्म के बाद सारा अली खान (Sara Ali Khan) को ‘सिम्बा’, ‘अतरंगी रे’, ‘जरा हटके जरा बचके’, ‘गैसलाइट’, ‘लव आजकल 2’ और ‘स्काई फोर्स’ में देखा गया था. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ में भी वो नजर आई थीं.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
रोहित शेट्टी ने की थी सारा की सादगी की तारीफ
एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी अलग जिंदगी में भी बेहद सिंपल हैं. इस बात का जिक्र कपिल शर्मा के शो में डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने किया था. उन्होंने बताया था कि सारा उनके ऑफिस आईं और हाथ जोड़कर ‘सिम्बा’ में काम मांगा था. रोहित ने उनकी सादगी की तारीफ करते हुए कहा- ‘सारा बहुत मेहनती और जमीन से जुड़ी हैं. अब सारा एक्ट्रेस बन चुकी है, तो मैं वो किस्सा आप सबसे शेयर कर सकता हूं.’
डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने बताया था कि- ‘जब वो मेरे ऑफिस आने वाली थीं तो मुझे लगा था कि सैफ-अमृता की बेटी और पटौदी खानदान की राजकुमारी है, तो साथ में 4 या 5 बॉडीगार्ड तो होंगे ही. आपको जानकर हैरानी होगी कि वो अकेले ही चली आई थीं और सिक्योरिटी के नाम पर एक भी इंसान नहीं था. जब सारा मेरे पास पहुंची, तो उसने तुरंत हाथ जोड़कर कहा, सर, प्लीज मुझे काम दे दो.’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
मुस्लिम होकर महादेव की भक्त हैं सारा अली खान
बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) महादेव की परम भक्त हैं और उन्हें अक्सर मंदिरों में मत्था टेकते देखा जाता है. उनकी आस्था को लेकर कई बार सवाल खड़े किए जा चुके हैं. लेकिन इन सवालों का सारा पर कोई असर नहीं होता है. एक इंटरव्यू में सारा ने कहा था- ‘मैं जैसी हूं, वैसी ही रहती हूं. मेरा स्टाइल या व्यवहार बनावटी नहीं है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक