बगहा। बगहा में सोमवार को बाघ के हमले में एक किसान की मौत हो गई, जबकि वन विभाग का एक सीनियर टाइगर ट्रैकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक किसान की पहचान गोवर्धना इलाके के मथुरा महतो (65) के रूप में हुई है। वह खेत में काम कर रहे थे, तभी जंगल से निकला बाघ उन पर झपट पड़ा और उनके गले व सिर के हिस्से को नोचकर खा गया।

पैर को दबोच लिया

सूचना पर पहुंची 15 सदस्यीय वन विभाग की टीम में सीनियर टाइगर ट्रैकर विजय उरांव भी शामिल थे। टीम बाघ को ढूंढने और किसान के शव को लाने खेत में पहुंची। इस दौरान झाड़ियों में छिपा बाघ अचानक विजय उरांव पर टूट पड़ा और उनके पैर को दबोच लिया।

बाघ विजय को दबोचे हुए है

हमले का 35 सेकेंड का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखता है कि बाघ विजय को दबोचे हुए है। टीम के छह सदस्य लाठी-डंडों से बाघ पर हमला करते हैं और आखिरकार बाघ की पकड़ ढीली होने पर साथियों ने विजय को खींचकर बचा लिया। घायल टाइगर ट्रैकर को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

इलाके में दहशत का माहौल

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग अकेले खेत में जाने से डर रहे हैं। वन विभाग ने अतिरिक्त वनकर्मी तैनात किए हैं और बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जा रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों से सतर्क रहने और बाघ दिखने पर तुरंत सूचना देने की अपील की गई है। बाघ की 24 घंटे निगरानी के लिए 50 सदस्यीय टीम लगाई गई है।

ऑपरेशन चलाया जा रहा

वन संरक्षक डॉक्टर नेशामनी ने कहा कि बाघ को सुरक्षित निकालने और आबादी से दूर भगाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि इंसान और वन्यजीव दोनों को नुकसान न पहुंचे।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें