अमृतसर। अमृतसर के थाना साइबर क्राइम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। इसमें पंजाब के अलग-अलग जिलों से लोगों के गुम हुए 219 मोबाइल ट्रैस कर उनके मालिकों तक पहुंचाए। इनमें कुछ मोबाइल दिल्ली, हरियाणा और अन्य राज्यों के भी थे। यह जानकारी पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि सब-डिवीजन ईस्ट ए.सी.पी. डाक्टर शीतल सिंह की अध्यक्षता में चल रही टीम द्वारा 65 मोबाइल फोन, सब डिवीजन सैंट्रल की ए.सी.पी. जसपाल सिंह की टीम ने 54 मोबाइल फोन, थाना साइबर क्राइम की इंस्पैक्टर राजवीर कौर की टीम ने 100 मोबाइल फोन ट्रैस कर कब्जे में लिए। उन्होंने बताया कि पुलिस के पास मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें आई थी जिस पर साइबर सैल द्वारा कार्रवाई की गई और पंजाब के साथ-साथ बाहरी राज्यों में बिहार, यू.पी. व दिल्ली के कई जिलों से मोबाइल फोन ट्रैस हुए।

समय पर दें सूचना पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब किसी का मोबाइल गुम हो जाता है तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने को दें ताकि समय पर उसे ट्रैस किया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते जानकारी दी जाती है तो पुलिस को तहकीकात में आसानी होती है।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ममता बनर्जी को झटका दिया, पश्चिम बंगाल के 3 बिल को नहीं दी मंजूरी, राज्यपाल बने रहेंगे विश्वविद्यालयों के चांसलर
- भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पदभार ग्रहण के बाद नितिन नवीन ने गडकरी और अमित शाह से की मुलाकात
- छत्तीसगढ़ : रूसे जलाशय में 5 साल बाद दुर्लभ Steppe Gull की दस्तक, मध्य भारत के लिए बड़ी पर्यावरणीय उपलब्धि
- मिस्ट्री मैन के साथ नजर आई Radhika Madan, पैप्स को देखते ही छुड़ाया हाथ
- दरभंगा में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप



