अमृतसर। अमृतसर के थाना साइबर क्राइम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। इसमें पंजाब के अलग-अलग जिलों से लोगों के गुम हुए 219 मोबाइल ट्रैस कर उनके मालिकों तक पहुंचाए। इनमें कुछ मोबाइल दिल्ली, हरियाणा और अन्य राज्यों के भी थे। यह जानकारी पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि सब-डिवीजन ईस्ट ए.सी.पी. डाक्टर शीतल सिंह की अध्यक्षता में चल रही टीम द्वारा 65 मोबाइल फोन, सब डिवीजन सैंट्रल की ए.सी.पी. जसपाल सिंह की टीम ने 54 मोबाइल फोन, थाना साइबर क्राइम की इंस्पैक्टर राजवीर कौर की टीम ने 100 मोबाइल फोन ट्रैस कर कब्जे में लिए। उन्होंने बताया कि पुलिस के पास मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें आई थी जिस पर साइबर सैल द्वारा कार्रवाई की गई और पंजाब के साथ-साथ बाहरी राज्यों में बिहार, यू.पी. व दिल्ली के कई जिलों से मोबाइल फोन ट्रैस हुए।

समय पर दें सूचना पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब किसी का मोबाइल गुम हो जाता है तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने को दें ताकि समय पर उसे ट्रैस किया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते जानकारी दी जाती है तो पुलिस को तहकीकात में आसानी होती है।
- आरजेडी सांसद मनोज झा ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, बांग्लादेश को बताया आदर्श मॉडल
- Raipur Railway News: अब ड्राइवरों ने रेलवे अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप, हड़ताल की तैयारी!
- सांसद पप्पू यादव का बयान: विपक्ष का मतलब है संविधान की रक्षा, राहुल गांधी करते हैं कर्तव्य की राजनीति
- पटना में ‘कचरे से आज़ादी’ मिशन की शुरुआत, अक्टूबर तक चलेगा विशेष सफाई अभियान
- Sridevi की 62वीं बर्थ एनिवर्सरी पर Boney Kapoor ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- बर्थडे पार्टी में मैंने उन्हें …