अमृतसर। अमृतसर के थाना साइबर क्राइम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। इसमें पंजाब के अलग-अलग जिलों से लोगों के गुम हुए 219 मोबाइल ट्रैस कर उनके मालिकों तक पहुंचाए। इनमें कुछ मोबाइल दिल्ली, हरियाणा और अन्य राज्यों के भी थे। यह जानकारी पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि सब-डिवीजन ईस्ट ए.सी.पी. डाक्टर शीतल सिंह की अध्यक्षता में चल रही टीम द्वारा 65 मोबाइल फोन, सब डिवीजन सैंट्रल की ए.सी.पी. जसपाल सिंह की टीम ने 54 मोबाइल फोन, थाना साइबर क्राइम की इंस्पैक्टर राजवीर कौर की टीम ने 100 मोबाइल फोन ट्रैस कर कब्जे में लिए। उन्होंने बताया कि पुलिस के पास मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें आई थी जिस पर साइबर सैल द्वारा कार्रवाई की गई और पंजाब के साथ-साथ बाहरी राज्यों में बिहार, यू.पी. व दिल्ली के कई जिलों से मोबाइल फोन ट्रैस हुए।

समय पर दें सूचना पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब किसी का मोबाइल गुम हो जाता है तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने को दें ताकि समय पर उसे ट्रैस किया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते जानकारी दी जाती है तो पुलिस को तहकीकात में आसानी होती है।
- योगी सरकार को झटका! 72 जिलों के DM और SDM के तबादले पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, जानिए आखिर क्यों लिया गया ऐसा फैसला…
- छिंदवाड़ा में किडनी फेल्योर से एक और मौत: डेढ़ साल की मासूम ने नागपुर में तोड़ा दम, आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी से कराया था इलाज, मृतकों की संख्या पहुंची 15
- CG News : सेंट्रल जेल का कैदी अस्पताल से पुलिस को चमका देकर फरार, हत्या मामले में काट रहा था सजा
- आज बाजार में आई तेजी, 300 अंक उछला सेंसेक्स: मेटल-फार्मा की रफ्तार बढ़ी, लेकिन विदेशी निवेशक क्यों कर रहे हैं किनारा ?
- अरविंद केजरीवाल को मिला नया बंगला, केंद्र ने दिया टाइप-7 बंगला, अब यहां होगा AAP के मुखिया का ठिकाना