पठानकोट। बारिश अब लोगों के लिए आफत बन चुकी है। लगातार बारिश होने के कारण पठानकोट-चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे की रोड धंस गई , जिस कारण कई लोगों की गाड़ियां ट्रैफिक में फंस चुकी है। सड़क धसने के कारण दोनों तरफ लंबा जाम लग गया है और गाड़ियों की रेला लगा हुआ है।
हालात को देखते हुए बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और किसी तरह मलबे को और रास्ते को साफ करने की कोशिश की जा रही है लेकिन जाम लगे रहने के कारण बेहद मुश्किलों का सामना पर करना पड़ रहा है। यही नहीं बारिश भी लगातार हो रही है जो नई-नई मुसीबत के लिए खड़े करते जा रही है।
इसी भरमौर हाईवे से पंजाब से मणिमहेश की यात्रा के लिए श्रद्धालु आते हैं पर हाईवे के धंसने के कारण गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं। न तो लोग आगे जा पा रहे हैं और न पीछे क्योंकि दोनों तरफ से रास्ते पूरी तरह से ट्रैफिक से जाम हैं।

NHAI ने मशीनरी भेजी
वहीं नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने मौके पर सड़क की बहाली को मशीनरी भेज दी है। मगर क्षेत्र में निरंतर हो रही बारिश सड़क बहाली के काम में बाधा उत्पन्न कर रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 14 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दे रखी है।
- भारत को घेरने मुनीर की नई चाल, अमेरिका को पोर्ट, तुर्की को कराची में जमीन, दोनों देशों को एक साथ साध रहा पाकिस्तान
- बिहार चुनाव 2025,चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, गड़बड़ी मिली तो SIR हो सकता है रद्द
- वन विभाग के रिटायर्ड अधिकारी हनीट्रैप में फंसे… होटल बुलाया, फिर 67 वर्ष के बुजुर्ग का बनाया Video
- Rajasthan News: SMS अस्पताल अग्निकांड में बड़ा खुलासा; ट्रॉमा इंचार्ज ने दो दिन पहले ही दी थी करंट फैलने की चेतावनी, सोता रहा प्रशासन
- महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर CM धामी ने श्रद्धा-सुमन अर्पित कर किया स्मरण, कहा- आदिकवि की रचनाओं से हमें…