Rajasthan News: जोधपुर. शहर में आम आदमी को कम किराए में सफर कराने वाली जेबीसीएल की लो लोर बसों का संचालन सोमवार को बंद हो गया। नगर निगम अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते करीब एक साल के इंतजार के बाद नोडल एजेंसी नगर निगम उत्तर के अधीन संचालित हो रही सभी 20 बसों के पहिये एक बार फिर जाम हो गए।

बस स्टॉप पर स्कूल व कॉलेज के बच्चे, कामकाजी महिलाएं और पुरुष सभी बसों का इंतजार करते रहे। लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी लो लोर बसें नहीं पहुंची तो वे निराश होकर दूसरे साधनों से गंतव्य तक पहुंचे। बसों के संचालन के लिए करीब 2 साल से कंपनी को भुगतान नहीं मिलने के चलते कंपनी ने नगर निगम को नोटिस देकर सोमवार से बसों का संचालन रोक दिया।
भुगतान नहीं हुआ, इसलिए थमे पहिए
जीबीसीएल को गत सात दिसंबर, 2023 से अब तक बसों के संचालन के लिए एक रुपए का भी भुगतान नहीं हुआ है। संचालक प्रवीण पंवार का कहना है कि जयपुर से भुगतान के लिए बजट फरवरी में ही मिल गया था। सात दिसंबर से अब तक बसों का करीब दो करोड़ रुपए बकाया है।
पब्लिक की सुविधा के लिए इन बसों का संचालन किया जाना चाहिए। इसके लिए राशि राज्य सरकार दे रही है, लेकिन अधिकारी पिछले करीब छह महीने से सरकार से मिली हुई राशि का भुगतान भी नहीं कर रहे। जबकि विभिन्न विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर, कलक्टर से बसों के नए रूट शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- कफ सिरप कांड के बाद प्रशासन अलर्ट: ग्वालियर में मैदान में उतरा ड्रग डिपार्टमेंट, सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे
- जंगल में मिला लापता महिला का क्षत-विक्षत शव, जंगली जानवरों ने बनाया निवाला, गांव में फैली सनसनी
- उधारी से बचाने कारोबारी ने रची झूठी उठाईगिरी की कहानी, दोस्त के साथ मिलकर लाखों नगदी पार कर किया ड्रामा, पुलिस ने किया पर्दाफाश
- कानपुर में जोरदार धमाका, दो स्कूटी के उड़े परखच्चे, 8 घायल, आसपास की दुकानों में आई दरार
- RJD में कई सिटिंग विधायकों का कटेगा टिकट! 2025 का चुनावी रण जीतने के लिए तेजस्वी यादव ने तैयार किया है ये खास प्लान