Rajasthan News: जोधपुर. शहर में आम आदमी को कम किराए में सफर कराने वाली जेबीसीएल की लो लोर बसों का संचालन सोमवार को बंद हो गया। नगर निगम अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते करीब एक साल के इंतजार के बाद नोडल एजेंसी नगर निगम उत्तर के अधीन संचालित हो रही सभी 20 बसों के पहिये एक बार फिर जाम हो गए।

बस स्टॉप पर स्कूल व कॉलेज के बच्चे, कामकाजी महिलाएं और पुरुष सभी बसों का इंतजार करते रहे। लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी लो लोर बसें नहीं पहुंची तो वे निराश होकर दूसरे साधनों से गंतव्य तक पहुंचे। बसों के संचालन के लिए करीब 2 साल से कंपनी को भुगतान नहीं मिलने के चलते कंपनी ने नगर निगम को नोटिस देकर सोमवार से बसों का संचालन रोक दिया।
भुगतान नहीं हुआ, इसलिए थमे पहिए
जीबीसीएल को गत सात दिसंबर, 2023 से अब तक बसों के संचालन के लिए एक रुपए का भी भुगतान नहीं हुआ है। संचालक प्रवीण पंवार का कहना है कि जयपुर से भुगतान के लिए बजट फरवरी में ही मिल गया था। सात दिसंबर से अब तक बसों का करीब दो करोड़ रुपए बकाया है।
पब्लिक की सुविधा के लिए इन बसों का संचालन किया जाना चाहिए। इसके लिए राशि राज्य सरकार दे रही है, लेकिन अधिकारी पिछले करीब छह महीने से सरकार से मिली हुई राशि का भुगतान भी नहीं कर रहे। जबकि विभिन्न विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर, कलक्टर से बसों के नए रूट शुरू करने की मांग कर रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- सिविल अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात का शव: टॉयलेट सीट तोडकर शव को बाहर निकाला
- CG Morning News: विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन… CM साय होंगे विधानसभा सत्र में शामिल… गुरु घासीदास की शोभायात्रा आज… पढ़ें और भी खबरें
- MGNREGA पर आज संसद में मचेगा बवाल! कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकसभा में पेश करेंगे ‘वीबी-जी राम-जी’ बिल
- टाइगर रिजर्व में मोबाइल पर बैन: कोर एरिया में अब नहीं ले सकेंगे फोटो-वीडियो, बफर जोन में नाइट सफारी भी बंद
- ‘EVM पर शक नहीं…’, लोकसभा में एनसीपी (SP) सांसद का बड़ा बयान


