प्रमोद कुमार/कैमूर। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेलांव थाना क्षेत्र के खरेंदा पंचायत सचिव रौशन पासवान पर तलाकशुदा महिला की हत्या और नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए की हेराफेरी का आरोप लगा है। मृतका के परिजनों ने भभुआ थाना में आवेदन देकर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी है।

खुद फरार हो गया

मृतका के परिजनों का आरोप है कि पंचायत सचिव रौशन पासवान ने सोमवार रात भभुआ कचहरी के पास संदिग्ध अवस्था में महिला का शव ऑटो से उन्हें सौंप दिया और चकमा देकर इलाज के नाम पर बनारस भेजने की बात कहकर खुद फरार हो गया। परिजनों को शक होने पर वे महिला को भभुआ लेकर आए और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बताया कि महिला की मौत पहले ही हो चुकी थी।

पति-पत्नी में थी अनबन


मृतका की मां राजकुमारी देवी ने बताया कि उनकी बेटी पुष्पा देवी की शादी बेलांव थाना क्षेत्र के खरेंदा गांव के प्रवीन कुमार राम से हुई थी। पति-पत्नी में अनबन के बाद दोनों अलग रहने लगे। इस बीच खरेंदा पंचायत सचिव रौशन पासवान ने नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे 20 लाख रुपए लिए, जो उन्होंने जमीन बेचकर और कर्ज लेकर दिए थे।

रौशन पासवान से मुलाकात हुई

राजकुमारी देवी के अनुसार पुष्पा देवी पटना में रहकर पढ़ाई करती थी और सोमवार को मोहनिया आई हुई थी। उसी दिन उसकी रौशन पासवान से मुलाकात हुई। रात करीब 8 बजे रौशन पासवान ने फोन कर बताया कि पुष्पा की तबीयत खराब है। परिवार भभुआ पहुंचा तो रौशन ने सीएनजी टेंपो में उसे बैठाकर कहा कि जल्दी से बनारस इलाज के लिए ले जाएं। सैयद राजा पहुंचते-पहुंचते परिवार को शक हुआ कि उसकी मौत हो चुकी है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इसके बाद परिजन शव लेकर वापस भभुआ आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का आरोप है कि रौशन पासवान ने पहले ही उसकी हत्या कर दी थी और इलाज के बहाने शव को थमा दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें