रोहित कश्यप,मुंगेली। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे “90 प्लस परीक्षा परिणाम अभियान” के अंतर्गत मुंगेली कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मुंगेली विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल फरहदा का औचक निरीक्षण किया. यह स्कूल BJP के पूर्व सांसद लखन लाल साहू के गृह ग्राम में स्थित है, जिससे ऐसे गांव स्वाभाविक रूप से प्रशासन की विशेष निगरानी रहती है. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अव्यवस्था, गंदगी और शिक्षकों की अनुपस्थिति ने अफसरों को कड़ी नाराजगी जताने पर मजबूर कर दिया.


उपस्थिति पंजी के अवलोकन में चार शिक्षक – नंद किशोर साहू, राजेन्द्र कश्यप, उर्वशी साहू और अर्चना मसीह – अनुपस्थित पाए गए. इस पर कलेक्टर ने इन सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए.

विद्यालय की दुर्दशा देखकर कलेक्टर ने प्रधानपाठक नंद किशोर साहू को जमकर फटकार लगाई और उन्हें पद से हटाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए. साथ ही, बीईओ जितेन्द्र बावरे और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सूर्यकांत उपाध्याय को भी स्कूल की खराब मॉनिटरिंग व लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कक्षाओं में जाकर छात्रों से बातचीत की, उनका हालचाल जाना और उन्हें पढ़ाई में मन लगाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा, “शिक्षा ही गरीबी से बाहर निकलने का सबसे प्रभावशाली माध्यम है. आप सब मेहनत करें, पढ़ें और आगे बढ़ें.
”पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने भी विद्यार्थियों को अनुशासन और स्वच्छता का महत्व बताया और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर शिक्षकों को सजग रहने के निर्देश दिए. जिला प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि शिक्षण व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें