कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में बीजेपी नेता संजीव बालियान और राजीव प्रताप रूडी के बीच मुकाबला है. बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने हंसते हुए कहा कि पहली बार बीजेपी वर्सेज बीजेपी है. ऐसे में हमारे जैसे नए लोगों के लिए थोड़ा सा कंफ्यूजिंग माहौल है. हम अपने सीनियर्स से पूछ रहे हैं. कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ज्वाइन किए हुए अभी कुछ एक दो महीने ही हुए हैं. देखते हैं अब कैसा रहता है?
आज देर शाम तक आएंगे नतीजे
राजीव प्रताप रूडी पांच बार के सांसद हैं. संजीव बालियान केंद्र में मंत्री रह चुके हैं. मंगलवार (12 अगस्त) सुबह 11 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है और देर शाम तक नतीजे आएंगे. रूडी और बालियान क्लब के गवर्निंग काउंसिल-सचिव (प्रशासन) के सबसे महत्वपूर्ण पद के लिए मैदान में हैं.
25 सालों बाद हो रहे चुनाव
1200 से ज्यादा सदस्य इस चुनाव में मतदान करेंगे. गवर्निंग काउंसिल-सचिव (प्रशासन) के पद पर राजीव प्रतार रूडी पिछले 25 सालों से बने हुए हैं. 25 सालों बाद हो रहे चुनाव पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि इतने सालों से चुनाव नहीं हो रहे थे, ये गलत बात है. अब लग रहा है कि समय पर चुनाव होगा. 25 साल बहुत बड़ी अवधि होती है. इतनी बड़ी अवधि के लिए ऐसा न हो कि चुनाव नहीं हो. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अब अगर यहां बता देंगे तो वोटिंग का मतलब नहीं रह जाएगा.
संजीव बालियान ने क्या कहा?
संजीव बालियान ने इस चुनाव पर कहा कि ये दलगत राजनीति से अलग है. ये सांसदों और पूर्व सांसदों का एक मंच है. हम सब यहां इकट्ठा होते हैं. दल से ऊपर उठकर देश के लिए विचार-विमर्श होता है. इस चुनाव को दल से न जोड़ा जाए.
इस बार बहुत ज्यादा गहमागहमी- महुआ माजी
जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि इस बार ज्यादा ही गहमागहमी देखने को मिल रही है. सब चाह रहे हैं कि अपने-अपने लोग उसमें रहें. ये संसद के बिल्कुल बगल में है.
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब क्या है?
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब की स्थापना 1947 में हुई थी. यह सांसदों और पूर्व सांसदों के लिए एक सामाजिक और राजनीतिक मंच है, जो विचार-विमर्श और नेटवर्किंग के लिए जाना जाता है. इसका प्रबंधन एक निर्वाचित परिषद द्वारा होता है, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष पदेन अध्यक्ष होते हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक