Rajasthan News: जयपुर. घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को घर के नजदीक पुलिस थानों में सहायता मिल सकेगी। इसके लिए प्रदेश के 20 थानों में नए महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र खुलेंगे।
महिला अधिकारिता विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। ये केंद्र इसी माह शुरू होने की उम्मीद है। जयपुर जिले में एक केंद्र खोला जाएगा, जबकि सबसे अधिक 3 केंद्र सीकर व दो केंद्र जोधपुर जिले में खुलेंगे।

महिला अधिकारिता विभाग ने केंद्र खोलने के लिए थानों का चयन कर संबंधित पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिख दिया है, ताकि थानों में केंद्र के लिए जगह मिल सके। वहीं जिला महिला सहायता समितियों ने इन केंद्रों में काउंसलर्स के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हर केंद्र पर दो-दो काउंसलर नियुक्त किए जाएंगे।
केन्द्रों पर पीड़िता को यह मिलेगी सहायता
महिला अधिकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थानों में इन केंद्रों पर तैनात काउंसलर पीड़ित महिला की मदद करेंगे। इसके लिए पीड़िता के साथ उसके परिवार के सदस्यों को बुलाकर समझाइश की जाएगी। अगर समझाइश से बात नहीं बनती है तो पीड़िता की कानूनी सहायता की जाएगी। इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से नि:शुल्क वकील तक उपलब्ध करवाया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- संभाग आयुक्त पहुंचे मेकाहारा और छात्रावास, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, हॉस्पिटल की कमियों को तत्काल सुधारने के दिए निर्देश
- CG News : मामूली विवाद पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, देखें VIDEO
- IPS बीके सिंह बने DG: आनंद स्वरूप के केंद्र में जाने से पद हुआ था रिक्त, आदेश जारी
- एशिया के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर का ट्रायल: 130 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी गाड़ी, ट्रेनों की लेटलतीफी और दूरी कम करने को लेकर बनाया गया है यह रेलवे ब्रिज
- CM डॉ मोहन यादव बलराम जयंती पर करेंगे किसान कल्याण योजना की दूसरी किस्त का हस्तांतरण, 83 लाख किसानों को मिलेगा लाभ