कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन आयोजित हुआ। लेकिन सदन में कोरम पूरा न होने पर सभापति ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने बैठक 19 अगस्त दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सभापति ने नगर सरकर में सत्ता पक्ष कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी पार्षदों को सदन की मर्यादा का ध्यान रखते हुए भविष्य में समय पर सदन कार्रवाई में उपस्थित रहने का स्पष्ट निर्देश दिया है। वहीं बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है।
दरअसल मंगलवार को जलविहार परिषद सभागार में नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन का आयोजन हुआ। सदन की कार्रवाई शुरू होने का समय हो गया, लेकिन सत्ता पक्ष कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी के काफी पार्षद सदन में उपस्थित नहीं हुए। सभापति मनोज सिंह तोमर ने कुछ समय इंतजार किया। जिसके बाद सदन में कोरम के अभाव यानी चर्चा के लिए जरूरी पार्षदों की संख्या को कम पाया। उन्होंने यह भी पाया कि कई बीजेपी पार्षद नेता प्रतिपक्ष हरिपाल के चैबर में बैठे है। वहीं कई कांग्रेसी पार्षद भी परिषद सभागार में होते हुए भी समय से सदन में नहीं आये। लिहाज उन्होंने सदन की मर्यादा के प्रति इस लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया। सभापति मनोज तोमर ने सदन की कार्रवाई 19 अगस्त दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
ये भी पढ़ें: बिहार के बाद MP में भी संदिग्ध वोटर्स: ग्वालियर में 16 हजार 426 संदिग्ध मतदाता, एक ही एड्रेस पर 50 से 100 Voters, वोटर लिस्ट रिव्यू में हुआ खुलासा, जांच शुरू
कांग्रेस का आरोप
वहीं सदन की कार्रवाई स्थगित करते हुए आगे बढ़ाए जाने पर सत्ता पक्ष के कांग्रेसी पार्षदों ने इसके लिये बीजेपी पार्षदों पर आरोप लगाया है। कांग्रेस पार्षद मनोज सिंह ने बताया कि सदन की एक दिन की कार्रवाई में लाखों रुपये खर्च होता है। लेकिन बीजेपी पार्षद संख्या बल में ज्यादा होने के कारण सदन में अपनी मनमानी करने का प्रयास करते है। परिषद सभागर में मौजूद होने के बावजूद वह सदन में जानबूझकर समय पर नही पहुंचे। वह नहीं चाहते के जनता के मुद्दों पर चर्चा हो, जिसके चलते सभापति ने बैठक को स्थगित करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: ’13 साल में 27 चुनाव हार चुके हैं राहुल गांधी’, एमपी के मंत्री बोले- 28वां चुनाव भी हारेंगे इसलिए चुनाव आयोग पर फोड़ रहे ठीकरा
बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी से नेता प्रतिपक्ष हरिपाल का कहना है कि सभी भाजपा पार्षद सदन में उपस्थित हो गए थे। लेकिन कांग्रेसी पार्षद सदन में समय पर नहीं आये। इसलिए यह कार्रवाई स्थगित हुई। आपको बता दें कि निगम परिषद के साधारण सम्मेलन में आउटसोर्स कर्मियों, 1379 सफाई कर्मियों के भविष्य का फैसला होना था। सौर ऊर्जा का उपयोग करने वालों को संपत्ति कर में रियायत देने से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी सदन की मुहर लगनी थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें