बनारस. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक और यात्री के बीच देर रात जोरदार भिड़ंत हुई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढे़ें- यूपीवासी जरा बचकर ही रहना..! इन जिलों में 30-40 किलो की रफ्तार से हवा और होगी जमकर बरसेंगे बदरा, जानिए कहां-कहां होगी भारी बारिश
बता दें कि घटना वाराणसी-जौनपुर हाइवे पर उस वक्त घटी, जब एक बस यात्रियों को लेकर शाहगंज जा रही थी. इसी दौरान एक ट्रक ने यात्रियों से भरी बस को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानकर था कि बस और ट्रक के परखच्चे हो गए. घटना में एक दो वर्षीय बच्चा, दो महिलाएं और एक पुरुष की मौत हो गई. वहीं 20 से अधिक यात्रियों के घायल होने की जानकारी है. घायलों को पुलिस ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- ‘सपा सिर्फ मुस्लिमों की पार्टी…’, SP से निष्कासन के बाद पप्पू सिंह फूटा गुस्सा, कहा- मैं हिंदू हूं और…
वहीं घटना में गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने मृतकों की लाश का पंचानामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ट्रक और बस को जब्त कर लिया है. शुरुआती जांच में हादसे की वजह को बस चालक की लापरवाही को बताया जा रहा है. हालांकि, घटना का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक