ED Summons To Suresh Raina: भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना बेटिंग ऐप केस (betting app case) में फंसते नजर आ रहे हैं। ईडी ने बेटिंग ऐप केस में सुरेश रैना को समन भेजकर आज (13 अगस्त) को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है। यह पूरा मामला अवैध सट्टेबाजी प्लैटफॉर्मम 1xBet का है। बेटिंग ऐप 1xBet ने सुरेश रैना को पिछले साल दिसंबर में अपना गेमिंग एम्बेसडर बनाया था। बेटिंग कंपनी ने तब कहा था कि सुरेश रैना के साथ हमारी यह साझेदारी स्पोर्ट्स बेटिंग के फैंस को जिम्मेदारी के साथ बेटिंग के लिए प्रोत्साहित करेगी।

इससे पहले ईडी की जांच टीम ने मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, मदुरै और सूरत में 15 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया था। जिससे एक अन्य बेटिंग ऐप ‘Parimatch’ का संचालन कर रहे सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया जा सके।

बता दें कि ईडी ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्मों के खिलाफ बीते कुछ समय में अपनी जांच तेज की है और ऐसे बेटिंग प्लेटफॉर्म्स का फिल्मी हस्तियों और क्रिकेटरों द्वारा किए जा रहे विज्ञापनों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है। प्रतिबंधित सट्टेबाजी प्लेटफार्मों 1xBet, FairPlay, Parimatch और Lotus365 के लिए विज्ञापन करने के मामले में चल रही जांच के हिस्से के रूप में, ईडी ने इससे पहले पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह के साथ-साथ एक्टर सोनू सूद और उर्वशी रौतेला से भी पूछताछ कर चुकी है।

ईडी सूत्रों के मुताबिक, ‘ये सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म अपने विज्ञापनों में 1xbat और 1xbat स्पोर्टिंग लाइन्स जैसे छद्म नामों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन विज्ञापनों में अक्सर क्यूआर कोड होते हैं जो उपयोगकर्ताओं को सट्टेबाजी वाली साइटों पर भेज देते हैं। यह भारतीय कानून का खुला उल्लंघन है। ऐसे बेटिंग प्लेटफॉर्म्स के लिए विज्ञापन करने वाले कुछ मशहूर हस्तियों को नोटिस जारी किए गए हैं।

2,000 करोड़ से ज्यादा अवैध खातों में जमा हुए पैसे

इस मामले की जांच 2024 में तब शुरू हुई, जब मुंबई के पुलिस स्टेशन में मनी लॉन्डरिंग अधिनियम के तहत एक केस दर्ज हुआ था। शुरुआती जांच में पता चला कि ठगे गए उपभोक्ताओं से इकट्ठा किया गया पैसा एक म्यूल खाता/अवैध खाता में जमा करवाया था। यह पैसा कई सारे एजेंट्स के माध्यम से बांटे गए थे। रिपोर्ट्स अनुसार यह रकम 2,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो सकती है। चूंकि सुरेश रैना बेटिंग कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर बने, इसलिए बुधवार को इस मामले में उनका बयान दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m