शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Morning News Today:  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इंदौर में विशाल तिरंगा यात्रा की अगुवाई करेंगे। इसी के साथ  ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। 

किस समय कहां करेंगे शिरकत/

सीएम दोपहर 12 बजे समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। दोपहर 12:40 बजे राज्य स्तरीय वृहत नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। शाम 4 बजे भोपाल से इंदौर के लिए रवाना होंगे। इंदौर में विशाल तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। शाम 6:40 बजे इंदौर से भोपाल पहुंचेंगे।

‘वोट चोरी अभियान ‘ को लेकर कांग्रेस की बैठक

आज भोपाल में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक होगी।वोट चोरी अभियान को मध्यप्रदेश में किस तरह से आगे बढ़ाया जाए, इसको लेकर रणनीति बनेगी। राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में वोटों की चोरी का आरोप लगाया है। आज जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, हरीश चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई विधानसभा में फर्जी मतदाताओं का खुलासा करेंगे। दोपहर 12 बजे तीनों नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। पूरे प्रदेश भर से कांग्रेस ने नेताओं से डाटा मंगवाया गया है। विधायक और विधानसभा प्रत्याशियों से जानकारी मंगवाई गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H