Patna News: पटना जिले के पालीगंज में राखी का पर्व एक परिवार के लिए मातम में बदल गया। अरवल जिले के खिरीमोर थाना क्षेत्र के खीरी पर गांव में फूड प्वॉइजनिंग से एक ही परिवार के तीन मासूमों की मौत हो गई। तीनों बच्चे अपनी मां के साथ राखी मनाने ननिहाल आए थे। खुशियों के माहौल में अचानक आई इस त्रासदी ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
दूध पीने के बाद बिगड़ी तबीयत
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात बच्चों ने खाना खाने के बाद दूध पिया। कुछ ही देर में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। परिजन घबराकर उन्हें पालीगंज के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान विकास कुमार (5) और मोहित कुमार (3) ने दम तोड़ दिया। गंभीर हालत में पीएमसीएच भेजी गई निधि कुमारी ने भी मंगलवार को इलाज के दौरान जान गंवा दी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृत बच्चों के नाना कमलेश ठाकुर ने बताया कि, दूध स्थानीय निवासी रामबाबू महतो के घर से लिया गया था, जिससे वे रोजाना दूध मंगवाते थे। उनका किसी से कोई विवाद भी नहीं था। घटना के बाद फूड सेफ्टी विभाग की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची है, जबकि पुलिस भी पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
सूरत में बदहवास हुआ पिता
तीनों बच्चों के पिता सूरत में मजदूरी करते हैं। बच्चों की मौत की खबर मिलते ही वे बदहवास हो गए हैं। गांव में मातम का माहौल है और हर कोई इस दर्दनाक घटना से गमगीन है। घटना का मामला अरवल में दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Report: बिहार में बारिश और बाढ़ का डबल अटैक, 12 जिले डूबे, 15 की मौत, जानें आज का मौसम
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें