Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशा तस्करों की एक और कोशिश बीएसएफ ने नाकाम कर दी. सोमवार देर रात खजुआना इलाके में सतर्क जवानों ने ड्रोन से भेजी गई 1.6 किलोग्राम हेरोइन जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 7 करोड़ रुपये से अधिक है.

बीएसएफ के आईजी मदनलाल गर्ग के अनुसार, यह खेप रात करीब 1:30 बजे पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए सीमा से लगभग ढाई किलोमीटर भीतर गिराई गई थी. जवानों ने तुरंत इलाके को घेरकर पैकेट बरामद किया और जांच शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से नशे की तस्करी खासकर राजस्थान के गंगानगर, बीकानेर और पंजाब में एक बड़ी चुनौती है, लेकिन बीएसएफ की चौकसी हर बार तस्करों की साजिश नाकाम कर देती है.
एंटी-ड्रोन सिस्टम और स्थानीय सहयोग का असर
बीएसएफ के पास मौजूद एंटी-ड्रोन सिस्टम कई बार तस्करों के ड्रोन गिरा चुका है. जहां ड्रोन गिराना संभव नहीं होता, वहां जवान तुरंत मौके पर पहुंचकर खेप जब्त कर लेते हैं. स्थानीय लोगों की समय पर मिली सूचनाएं भी इस कार्रवाई में अहम साबित होती हैं.
पहले भी हुई बड़ी बरामदगी
मार्च में बीकानेर के चक्र 3 केएनएम क्षेत्र में बीएसएफ ने 3 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी थी, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये थी. यह सफलता डीआईजी विदुर भारद्वाज के नेतृत्व में इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, अजय कुमार पांडे और दीपक कुमार की टीम को मिली थी.
पढ़ें ये खबरें
- कफ सिरप कांड के बाद प्रशासन अलर्ट: ग्वालियर में मैदान में उतरा ड्रग डिपार्टमेंट, सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे
- जंगल में मिला लापता महिला का क्षत-विक्षत शव, जंगली जानवरों ने बनाया निवाला, गांव में फैली सनसनी
- उधारी से बचाने कारोबारी ने रची झूठी उठाईगिरी की कहानी, दोस्त के साथ मिलकर लाखों नगदी पार कर किया ड्रामा, पुलिस ने किया पर्दाफाश
- कानपुर में जोरदार धमाका, दो स्कूटी के उड़े परखच्चे, 8 घायल, आसपास की दुकानों में आई दरार
- RJD में कई सिटिंग विधायकों का कटेगा टिकट! 2025 का चुनावी रण जीतने के लिए तेजस्वी यादव ने तैयार किया है ये खास प्लान