Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशा तस्करों की एक और कोशिश बीएसएफ ने नाकाम कर दी. सोमवार देर रात खजुआना इलाके में सतर्क जवानों ने ड्रोन से भेजी गई 1.6 किलोग्राम हेरोइन जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 7 करोड़ रुपये से अधिक है.

बीएसएफ के आईजी मदनलाल गर्ग के अनुसार, यह खेप रात करीब 1:30 बजे पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए सीमा से लगभग ढाई किलोमीटर भीतर गिराई गई थी. जवानों ने तुरंत इलाके को घेरकर पैकेट बरामद किया और जांच शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से नशे की तस्करी खासकर राजस्थान के गंगानगर, बीकानेर और पंजाब में एक बड़ी चुनौती है, लेकिन बीएसएफ की चौकसी हर बार तस्करों की साजिश नाकाम कर देती है.
एंटी-ड्रोन सिस्टम और स्थानीय सहयोग का असर
बीएसएफ के पास मौजूद एंटी-ड्रोन सिस्टम कई बार तस्करों के ड्रोन गिरा चुका है. जहां ड्रोन गिराना संभव नहीं होता, वहां जवान तुरंत मौके पर पहुंचकर खेप जब्त कर लेते हैं. स्थानीय लोगों की समय पर मिली सूचनाएं भी इस कार्रवाई में अहम साबित होती हैं.
पहले भी हुई बड़ी बरामदगी
मार्च में बीकानेर के चक्र 3 केएनएम क्षेत्र में बीएसएफ ने 3 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी थी, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये थी. यह सफलता डीआईजी विदुर भारद्वाज के नेतृत्व में इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, अजय कुमार पांडे और दीपक कुमार की टीम को मिली थी.
पढ़ें ये खबरें
- जबलपुर के बैंक में करोड़ों की डकैती का मामला: आरोपियों का ठिकाना उजागर, 20 दिन से किराए के मकान में रह रहे थे, फर्जी आधार कार्ड से Rent पर लिया था घर
- कासगंज में बाढ़ ने मचाई तबाही: स्कूल हुए जलमग्न, किसानों की फसलें बर्बाद
- Archana Tiwari Missing Case: अर्चना के बैग से मिले नए सुराग, छह दिन बाद भी तलाश जारी, सांसद वीडी शर्मा का आया बड़ा बयान
- ‘हर जिले में होगा एक इंजीनियरिंग कॉलेज…’, सदन में बोले शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, कहा- छात्रों को अपने ही जिले में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा
- Job News : डीएमएफ के तहत संविदा चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती, 18 अगस्त को वॉक-इन इंटरव्यू