Rajnandgaon-Dongargarh-Khairagarh News Update: खैरागढ़. जिला मुख्यालय में पहली बार पहुंच रहे मुख्यमंत्री जिले को 610 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे. पिपरिया स्थित बांस डिपो में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 470 करोड़ रुपए के 18 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे तो दूसरी ओर 140 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों को जनता को समर्पित करेंगें. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दोपहर डेढ़ बजे हेलीकाप्टर से शहर के पिपरिया स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे. यहां से वे सीधे पिपरिया में जिला भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण कर वहां भाजपा कार्यकर्ताओ को संबोधित करेंगे.


यहां कार्यक्रम के बाद बांस डिपो पिपरिया में आयोजित लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह में हिस्सा लेंगें. यहां 470 करोड़ रुपए के भूमिपूजन में मुख्यमंत्री साय जिला चिकित्सालय भवन, जिला कलेक्ट्रेट भवन, पशुधन विकास कार्यालय, साल्हेवारा तहसील भवन, बाजार अतरिया छात्रावास, विभिन्न नहर निर्माण, लाइनिंग कार्य, सड़क निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करेंगे.
140 करोड़ के 53 कार्यों का लोकार्पण
इसी तरह 140 करोड़ के 53 कार्यो में मुख्यमंत्री साय छुईखदान , गंडई के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आधा दर्जन हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, सिविल अस्पताल में डायलिसिस सुविधा मशीन, विभिन्न पुल, स्कूल भवन निर्माण, नहर लाइनिंग कार्य, उच्च स्तरीय पुलो, जलजीवन मिशन कार्य और नए जिला प्रशिक्षण केन्द्र भवन का लोकार्पण करेंगें. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा, प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, प्रदेश भाजपाध्यक्ष एवं विधायक किरणदेव साय, विधायक यशोदा वर्मा, हर्षिता स्वामी बघेल, सहकारी बैंक अध्यक्ष सचिन सिंह बघेल, जिपं अध्यक्ष प्रियंका ताम्रकार, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जनपद अध्यक्ष राजेश्री त्रिपाठी, छुईखदान जनपद अध्यक्ष पुष्पावर्मा, नपाध्यक्ष गिरजा चंद्राकर, छुईखदान नपं अध्यक्ष नम्रता वैष्णव गंडई अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुसरो सहित बड़ी संया में अधिकारी कर्मचारी और लोग मौजूद रहेंगें.
जिले को मिलेगी करोड़ों की सौगात – यशोदा
खैरागढ़. आज हो रहे विभिन्न कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण को पूर्ववर्ती सरकार के विकास की घोषणाओं को धरातल पर उतरने का विश्वास जताते विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि उनकी अनुशंसा पर स्वीकृत कार्य आज मूर्त रूप लेंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार को शहर के पिपरिया वार्ड में कार्यक्रम में शामिल होकर करोड़ो के कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगें. विधायक ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने जिला निर्माण के साथ ही जिले और विधानसभा के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यो की स्वीकृति प्रदान की थी. इन सभी कार्यो का लोकार्पण होगा. विधायक ने बताया कि सोनेसरार स्थित 3 करोड़ का आईटीआई भवन, देवारी भाठ में 2 करोड़ की लागत से जिला प्रशिक्षण भवन, छुईखदान में 50 करोड से निर्मित 50 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्रा, गंडई में एक करोड़ से निर्मित 20 बिस्तर स्वास्थ्य केन्द्र, बुनकर समिति भवन छुईखदान साल्हेवारा और बकरकटटा में आदिवासी छात्रावास भवन 3 करोड़, हाईस्कूल भवन कार्यों की सूची है.
अटल परिसर का हो रहा निर्माण गौरवपथ में प्रवेश द्वार बनाएंगे
राजनांदगांव. पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में अटल परिसर का निर्माण किया जा रहा है. राजनांदगांव में निर्माणाधीन अटल परिसर का आज महापौर मधुसूदन यादव, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने जायजा लेकर निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किए. महापौर यादव ने वूमेन-फॉर-ट्री के थीम पर शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण के लिए स्थल का तथा पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी की स्मृति में गौरव पथ के पास स्वागत द्वार निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया.
अटल परिसर निरीक्षण के दौरान महापौर यादव एवं कलेक्टर डॉ. भूरे ने निर्माण की प्रगति की जानकारी लिए. निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि, अटल परिसर में बाउंड्रीवॉल, प्रवेश द्वार, फ्लोर एवं पेडेस्टल का निर्माण पूर्ण हो चुका है. शेष कार्य अंतिम चरण में है. महौपार यादव ने कहा कि, शासन की महत्वपूर्ण योजना अटल परिसर के तहत पूरे प्रदेश में अटल की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. शासन के मंशानुरूप परिसर का निर्माण किया जाए, अतिशीघ्र अटल परिसर का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष एवं मंत्रियों के द्वारा लोकार्पण किया जाएगा.
कलेक्टर ने कहा कि रेलिंग, पत्थर लगाने, तथा लाईटिंग का कार्य जल्द पूर्ण किया जाए. निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे शासन मापदण्ड के अनुरूप अटल परिसर का निर्माण हो सके. निरीक्षण की कड़ी में महापौर यादव ने शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में वूमेन-फॉर-ट्री के तहत पौधरोपण के लिए स्थल का जायजा लेकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
माइनर ओटी इंचार्ज को सीएस ने थमाया नोटिस, कारण पूछा
राजनांदगांव. जिला अस्पताल के माइनर ओटी में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी से इलाज व टांके लगवाने के गंभीर मामले में सिविल सर्जन ने माइनर ओटी के इंचार्ज हेमलता ध्रुव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. प्रभारी को दो दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं. निर्धारित समय में जवाब नहीं मिलने पर उपलब्ध तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इस मामले को लेकर ‘पत्रिका’ ने १२ अगस्त के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया है. इसके बाद ही अस्पताल प्रबंधन ने गंभीरता दिखाई है. जिला अस्पताल के माइनर ओटी में ड्रेसर की ड्यूटी लगाने के बजाए चतुर्थ वर्ग कर्मचारी की डॺूटी लगाई जा रही थी. इससे कभी भी कोई गलती होने की संभावना बनी हुई है. प्रशिक्षित कर्मियों की अनुपस्थिति में चतुर्थ वर्ग कर्मचारी टांके और ड्रेसिंग कर रहे हैं. बता दें कि माइनर ओटी में मौजूद रहने वाले उपकरण पुराने व खराब हालत में हैं और दवाइयों की भी कमी बनी हुई है.
जिले में शिक्षा की नई रोशनी, 132 युवा बने ‘गांव के गुरु’
राजनांदगांव. जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है. इससे शिक्षक की कमी से जूझते सरकारी स्कूल के बच्चों को शिक्षक मिल गए हैं, जिससे बच्चों की खिलखिलाहट और पढ़ाई सुधार आने की संभावना है. जिला प्रशासन की अनूठी पहल से स्थानीय पढ़े-लिखे 132 युवा अब ‘प्राइवेट ट्यूटर’ के रूप में स्कूलों में पढ़ा रहे हैं.
मिली जानकारी अनुसार इन प्राइवेट टॺूटर को डीएमएफ मद से उनके द्वारा लिए जा रहे कालखंड के मुताबिक मानदेय मिलेगा. खास बात यह है कि ये पूरे स्कूल समय तक बंधे नहीं रहेंगे. अपने तय कालखंड की पढ़ाई कराने के बाद घर जा सकते हैं, ये प्राइवेट टॺूटर उस थोड़े समय में भी वे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और दिमाग में ज्ञान का उजाला भर रहे हैं.
स्थानीय युवाओं को दिया जा रहा मौका
ऐसे प्राइवेट ट्यूटरों की नियुक्ति शाला विकास समिति और स्थानीय स्कूल प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए गांव के पढ़े लिखे युवाओं का चयन किया जा रहा है. गांव में रूचि लेने वाले पढ़े-लिखे युवा नहीं मिलने पर आसपास के गांवों में भी ऐसे युवाओं की तलाश कर भर्ती लिया जा सकता है. आने वाले समय में इसमें विषय विशेषज्ञों की भी नियुक्ति की जाएगी.
जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल का कहना है कि इस व्यवस्था से न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक की कमी पूरी हो रही है, बल्कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल रहा है. अभिभावक भी राहत की सांस ले रहे हैं. शिक्षकों की कमी को लेकर पालक सड़क पर उतरते थे, स्कूलों में तालाबंदी कर प्रदर्शन करते थे. अब इसकी नौबत नहीं आएगी.
राजाभानपुरी का मामला: घर पर मिली लाश
राजनांदगांव. लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम राजा भानपुरी में ४२ वर्षीय ग्रामीण हिंसा पिता गिरधारी साहू ने सोमवार दोपहर को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है. सूचनो के बाद पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है.
ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार घटना सोमवार दोहपर १.३० बजे के आसपास की है. हिंसा पेशे से भारी वाहन चालक था.
ग्रामीणों की माने तो सुबह तक वह बिलकुल ठीक था. आसपास कुछ लोगों से बातचीत करते भी देखा गया था. ग्रामीण यह भी बता रहे हैं कि पुलिस को कोई सुसाइड नोट मिला. इसके आधार पर आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकता है.
ज्ञान मानसरोवर में 24 को रक्तदान शिविर
राजनांदगांव. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा 24 अगस्त रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है. 25 अगस्त को संस्था के पूर्व मुख्य प्रशासिका प्रकाशमणि का 18वीं पुण्य स्मृति दिवस है . इस दिन को ब्रह्मकुमारीज द्वारा विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी उपलक्ष्य में यह आयोजन किया जा रहा है. 22 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक भारत तथा नेपाल में स्थित समस्त ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्रों पर यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा. इन चार दिनों में लगभग एक लाख यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है .
इसी के तहत ब्रह्माकुमारीज राजनांदगांव के नए भवन ज्ञान मानसरोवर में भी 24 अगस्त रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें लगभन 100 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है. यह शिविर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा. यह जानकारी स्थानीय सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन ने दी.