Rajasthan News: ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए झुंझुनूं के मेहरादासी गांव के सार्जेंट सुरेंद्र मोगा के घर मंगलवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह पहुंचे. उन्होंने वीरांगना सीमा देवी, शहीद की मां नानू देवी, बेटी वृतिका और बेटे दक्ष से मुलाकात कर कहा कि भारतीय वायुसेना हमेशा शहीद परिवारों के साथ खड़ी है और उनकी हर जरूरत का ध्यान रखा जाएगा.
शहीद को दी श्रद्धांजलि
9 मई 2025 को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर बेस कैंप पर हमला किया था, जिसमें एयरफोर्स के मेडिकल असिस्टेंट (सार्जेंट) सुरेंद्र मोगा शहीद हो गए थे. एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शहीद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सार्जेंट मोगा का बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता. यह सेना का कर्तव्य है कि उनके परिवार का सम्मान और देखभाल सुनिश्चित हो.

स्कूल का नाम और नौकरी की सौगात
उन्होंने बताया कि शहीद का बैटल कैजुअल्टी सर्टिफिकेट जल्द जारी किया जाएगा और गांव के स्कूल का नाम सार्जेंट सुरेंद्र मोगा के नाम पर रखा जाएगा. वीरांगना सीमा देवी को नौकरी देने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. वीरांगना सीमा देवी ने कहा कि आज महसूस हो रहा है कि हमारे बलिदान को सम्मान मिला है. शहीद की मां नानू देवी ने बेटे की शहादत पर गर्व जताया, लेकिन उसकी कमी हमेशा खलने की बात भी कही.
गांव में गूंजे भारत माता के नारे
एयरफोर्स प्रमुख के आगमन से मेहरादासी गांव देशभक्ति के रंग में रंग गया. बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सभी शहीद को नमन करने पहुंचे. सेना और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने भारत माता की जय” के नारों से माहौल गूंजा दिया.
पढ़ें ये खबरें
- वेतन बढ़ोतरी और सुविधाओं की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे कोटवार, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- देवरी पिकनिक स्पॉट हादसा: 4 दिन बाद कई किलोमीटर दूर मिला नदी में बही युवती का शव, दो युवकों की लाश पहले की गई थी बरामद, 2 का ग्रामीणों ने किया था रेस्क्यू
- CG News : झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 13 साल की बच्ची की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप, परिवार में पसरा मातम
- छिंदवाड़ा में मासूम बच्चों की मौत का मामला: कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली सन फार्मा कंपनी की सप्लाई दवाओं की जांच, सैंपल्स किए जब्त
- राबड़ी आवास के बाहर RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा, मसौढ़ी विधायक रेखा पासवान को टिकट नहीं देने की मांग