Rajasthan News: ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए झुंझुनूं के मेहरादासी गांव के सार्जेंट सुरेंद्र मोगा के घर मंगलवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह पहुंचे. उन्होंने वीरांगना सीमा देवी, शहीद की मां नानू देवी, बेटी वृतिका और बेटे दक्ष से मुलाकात कर कहा कि भारतीय वायुसेना हमेशा शहीद परिवारों के साथ खड़ी है और उनकी हर जरूरत का ध्यान रखा जाएगा.
शहीद को दी श्रद्धांजलि
9 मई 2025 को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर बेस कैंप पर हमला किया था, जिसमें एयरफोर्स के मेडिकल असिस्टेंट (सार्जेंट) सुरेंद्र मोगा शहीद हो गए थे. एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शहीद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सार्जेंट मोगा का बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता. यह सेना का कर्तव्य है कि उनके परिवार का सम्मान और देखभाल सुनिश्चित हो.

स्कूल का नाम और नौकरी की सौगात
उन्होंने बताया कि शहीद का बैटल कैजुअल्टी सर्टिफिकेट जल्द जारी किया जाएगा और गांव के स्कूल का नाम सार्जेंट सुरेंद्र मोगा के नाम पर रखा जाएगा. वीरांगना सीमा देवी को नौकरी देने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. वीरांगना सीमा देवी ने कहा कि आज महसूस हो रहा है कि हमारे बलिदान को सम्मान मिला है. शहीद की मां नानू देवी ने बेटे की शहादत पर गर्व जताया, लेकिन उसकी कमी हमेशा खलने की बात भी कही.
गांव में गूंजे भारत माता के नारे
एयरफोर्स प्रमुख के आगमन से मेहरादासी गांव देशभक्ति के रंग में रंग गया. बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सभी शहीद को नमन करने पहुंचे. सेना और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने भारत माता की जय” के नारों से माहौल गूंजा दिया.
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली का सुरक्षा कवच: मिसाइल, ड्रोन और हवाई हमलों से निपटने के लिए राजधानी को मिलेगा ‘कैपिटल डोम’
- CG News : RTE के तहत प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव, प्राइवेट स्कूलो में अब पहली कक्षा से होगा एडमिशन
- इमरान खान की बहनों को कैमिकल की पानी से नहलायाः हाड़ कंपाने वाली ठंड में आधी रात किया जुल्म, पूर्व पीएम पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कई दिनों से जेल के बाहर धरने पर बैठे हैं उनके समर्थक
- मुजफ्फरपुर में पिता ने अपने 3 बच्चियों के साथ लगाई थी फांसी, चार की मौत के बाद विपक्ष ने खड़े किए सवाल, तेजस्वी यादव बोले – आर्थिक तंगी और भूखमरी से परेशान परिवार ने उठाया यह कदम
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण के लिए मांगी माफी, दिल्ली में अवैध दवाओं के कारोबार पर सरकार का शिकंजा, CM रेखा गुप्ता ने सुनहरी नाले की डीसिल्टिंग का लिया जायजा, दिल्ली-NCR में प्रदूषण से स्वास्थ्य संकट, दिल्ली चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के बाद अब रैबीज का खतरा



