रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. जिले से एक चौंकाने वाला चोरी का मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने सहेलियों के साथ मिलकर अपने घर में रखे कीमती आभूषणों को चुरा लिया था. पुलिस ने मामले में 4 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें- रात के अंधेरे में ‘मौत का कोहराम’: ट्रक से जा भिड़ी यात्रियों से भरी बस, 4 की गई जान, 20 से अधिक लोगों का हाल देख कांप गई लोगों की रूह
बता दें कि पूरा मामला गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र का है. सतांव निवासी आशा अवस्थी, पत्नी गुड्डू अवस्थी, ने 11 अगस्त 2025 को गुरुबक्शगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि 25 अप्रैल 2025 को वह अपने पति गुड्डू और पुत्री सोनाली के साथ काम के सिलसिले में हरियाणा गई थीं। घर में रखे आभूषणों को सुरक्षित छोड़कर वे परिवार सहित वहां रवाना हुए थे. इस दौरान उनकी पुत्री सोनाली और उनके पति बीच-बीच में घर आते रहे. आशा ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्री सोनाली ने अपनी तीन सहेलियों के साथ मिलकर उनके घर में रखे कीमती आभूषण चुरा लिए.
इसे भी पढ़ें- जन्मदिन बना ‘मरणदिन’: बर्थडे मनाकर लौट रहे थे 4 दोस्त, तभी हुआ ऐसा कि 3 की चली गई जान, 1 गंभीर घायल
वहीं आशा की तहरीर के आधार पर थाना गुरुबक्शगंज में बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की. मुखबिर की सूचना के आधार पर गुरुबक्शगंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. पुलिस टीम ने छापेमारी कर चारों अभियुक्ताओं को चोरी के आभूषणों सहित गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- फैसले का इंतजार और सिर्फ इंतजार…सुप्रीम कोर्ट में नहीं हो सकी 69000 शिक्षक भर्ती की सुनवाई, जानिए कब होगी अगली हियरिंग
पुलिस ने अभियुक्ताओं के कब्जे से चोरी किए गए एक जोड़ी कान का झाला, एक गले का हार, एक मंगलसूत्र लॉकेट, दो हॉफ पेटी, दो जोड़ी पायल बरामद किए. बरामद सामान को नियमानुसार जब्त कर लिया गया और सभी अभियुक्ताओं के खिलाफ विधिक कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें